Class 10th Hindi Grammar ( हिंदी व्याकरण ) 26.अनेकार्थी /अनेकार्थ शब्द

 

शब्द  अर्थ
अंक  गिनती की संख्या, नाटक के अंक, भाग्य ।
अर्क  सूर्य, आक (अकवन), विष्णु
अब्ज  कमल, चंद्रमा, शंख, कपूर
अक्ष  साँप, आँख, पहिया अमृत दूध, जल, पारा
खग  पक्षी, बाण, तारा
जलज  कमल, मोती, शंख
नाग  हाथी, साँप, पर्वत
द्विज  ब्राह्मण, पक्षी, चंद्रमा
पतंग  सूर्य, पक्षी, गुड्डी, फतिंगा
पानी  जल, चमक, प्रतिष्ठा
भुत  प्राणी, प्रेत, पृथ्वी, बीता समय
मित्र दोस्त, सूर्य, इंद्र
कल  आगामी/बीता हुआ दिन, सुंदर, आराम, मशीन
पुरंदर  इंद्र,विष्णु, चोर
सारंग  मोर, सर्प, हरिण, मेघ, सिंह, हाथी, स्त्री, हल, दीपक
अंबर  आकाश, वस्त्र, एक सुगंधित पदार्थ
अज  ब्रह्मा, बकरा, शिव
अक्षर  विष्णु, शिव, ब्रह्मा, मोक्ष
अनंत  आकाश, ईश्वर, शेषनांग, अंतहीन
अरुण  लाल, सूर्य, सूर्य का सारथि
कनक  सोना, धतूरा, गेहूँ
खर  गधा, तिनका, दुष्ट
गुरु  शिक्षक, श्रेष्ठ, भारी, ग्रह विशेष (वृहस्पति)
घन  बादल, समूह, घना, हथौड़ा
नाक  नासिका, स्वर्ग, प्रतिष्ठा
मधु  शहद, शराब, बसंत ऋतु
लक्ष्य  निशाना, उद्देश्य
वर्ण  अक्षर, रंग
तीर  नदी का किनारा, पास, बाण
सुरभि  सुगंधि, गौ, पृथ्वी, सुरा, तुलसी
हंस  एक पक्षी, आत्मा, सूर्य, विष्णु, शिव, घोड़ा

 


बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर

1. ‘अरुण’ शब्द का एक अर्थ ‘लाल’ होता है और दूसरा अर्थ होता है

(A) सूर्य
(B) दूध
(C) अक्षर
(D) पानी

उत्तर⇒(A) सूर्य


2. “चंद्र’ शब्द का एक अर्थ ‘चंद्रमा होता है और दूसरा अर्थ होता है

(A) सूर्य
(B) कपूर
(C) प्राणी
(D) पानी

उत्तर⇒(B) कपूर


3.“किराति’ शब्द का एक अर्थ ‘दुर्गा’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) सूर्य
(B) इंद्र
(C) अग्नि
(D) गंगा

उत्तर⇒(D) गंगा


4. अनंत का अर्थ होता है

(A) वस्त्र
(B) कागज
(C) विष्णु
(D) चमक

उत्तर⇒ (C) विष्णु


5. ‘पानी’ शब्द का एक अर्थ ‘जल’ होता है और दूसरा अर्थ होता है

(A) सूर्य
(B) शान
(C) भजन
(D) खर

उत्तर⇒(B) शान


6. ‘श्री’ शब्द का एक अर्थ ‘लक्ष्मी’ होता है और दूसरा अर्थ होता है–

(A) हथौड़ा
(B) कटिल
(C) संपत्ति
(D) विष्णु

उत्तर⇒ (C) संपत्ति


7. “कटिल’ शब्द का एक अर्थ ‘कपटी होता है और दूसरा अर्थ होता है

(A) सोना
(B) टेढ़ा
(C) गेहूँ
(D) धतुरा

उत्तर⇒(B) टेढ़ा


8. ‘रस’ शब्द का एक अर्थ ‘स्वाद होता है और दूसरा अर्थ होता है

(A) पृथ्वी
(B) वेद
(C) सार
(D) पशु

उत्तर⇒(C) सार


9. ‘अति’ शब्द का एक अर्थ ‘वेद’ होता है और दूसरा अर्थ होता है.

(A) कठिन
(B) मोर
(C) कोमल
(D) कान

उत्तर⇒(D) कान


10. “पाणि’ शब्द का एक अर्थ ‘हाथ’ होता है और दूसरा अर्थ होता है

(A) जड़
(B) बाजार
(C) इच्छा
(D) नाखून

उत्तर⇒(B) बाजार


11. ‘कोश’ शब्द का एक अर्थ ‘खजाना होता है और दूसरा अर्थ होता है

(A) शब्दकोश
(B) गोरा
(C) काला
(D) यश

उत्तर⇒(A) शब्दकोश


12. ‘जल’ का अर्थ होता है

(A) प्रतिष्ठा
(B) शिव
(C) स्वभाव
(D) रंग

उत्तर⇒(A) प्रतिष्ठा


13. “सुरभि’ का अर्थ होता है

(A) एक पक्षी
(B) तुलसी
(C) विष्णु
(D) मोर

उत्तर⇒(B) तुलसी


14. “कनक’ का अर्थ सोना और …….

(A) धतूरा
(B) तुलसी
(C) विष्णु
(D) मोर

उत्तर⇒(A) धतूरा


15. ‘अमृत’ का अर्थ दूध और होता है।

(A) धतूरा
(B) मक्खन
(C) जल
(D) मोर

उत्तर⇒(C) जल


Class 10th Hindi Grammer Question Answer 

1 वर्ण-विचार ( हिन्दी व्याकरण )
2 संज्ञा ( हिन्दी व्याकरण )
3 वचन ( हिन्दी व्याकरण )
4 लिंग ( हिन्दी व्याकरण )
5 सर्वनाम ( हिन्दी व्याकरण )
6 विशेषण ( हिन्दी व्याकरण )
7 विविध क्रियाएं ( हिन्दी व्याकरण )
8 वाच्य ( हिन्दी व्याकरण )
9 काल ( हिन्दी व्याकरण )
10 कारक ( हिन्दी व्याकरण )
11 अव्यय ( हिन्दी व्याकरण )
12 संधि ( हिन्दी व्याकरण )
13 समास ( हिन्दी व्याकरण )
14 पर्यायवाची शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
15 विपरीतार्थक शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
16 श्रुतिसमभिन्नार्थक ( हिन्दी व्याकरण )
17 उपसर्ग ( हिन्दी व्याकरण )
18 प्रत्यय ( हिन्दी व्याकरण )
19 शब्द – शुद्धि ( हिन्दी व्याकरण )
20 शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
21 वाक्य ( हिन्दी व्याकरण )
22 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
23 मुहावरा ( हिन्दी व्याकरण )
24 पदबन्ध ( हिन्दी व्याकरण )
25 अनेकार्थी /अनेकार्थ शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
26 वाक्य-सुद्धि ( हिन्दी व्याकरण )
27 अंतर सम्बन्धी ( हिन्दी व्याकरण )

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More