Class 10th Sanskrit Objective

संस्कृत कक्षा 10 | विश्वशांति: OBJECTIVE QUESTION | Matric Exam 2021


1. विश्व शांति पाठ में किस वातावरण का चित्रण किया गया है ?

(A) अशांति
(B) शांति
(C) देश भक्ति
(D) वैज्ञानिक

Show Answer
Answer :- (A) अशांति [/accordion] [/accordions]

2. देशों के बीच झगड़ों को शांत करने के लिए कौन संस्था है ?

(A) राष्ट्रसंघ
(B) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(C) उच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer
Answer :- (B) संयुक्त राष्ट्रसंघ

3. दुःख का विषय क्या है ?

(A) अशांति
(B) शांति
(C) सार्वभौमिक अशांति
(D) सार्वभौमिक शांति

Show Answer
Answer :- (C) सार्वभौमिक अशांति

4. असहिष्णुता कौन पैदा करता है?

(A) स्वार्थ
(B) परमार्थ
(C) द्वेष
(D) प्रसन्नता

Show Answer
Answer :- (C) द्वेष

5. अशांति मानवता का क्या कर रही है ?

(A) उन्नति
(B) विनाश
(C) ऊपर
(D) नीचे

Show Answer
Answer :- (B) विनाश

6. किसके बिना ज्ञान भार स्वरूप है?

(A) शास्त्र
(B) विवेक
(C) व्यवहार
(D) पुस्तक

Show Answer
Answer :- (C) व्यवहार

7. क्रिया के बिना क्या भार है?

(A) धन
(B) दौलत
(C) सामान
(D) ज्ञान

Show Answer
Answer :- (D) ज्ञान

8. विश्वशांति का कौन काल माना जा सकता है ?

(A) सूर्योदय
(B) सूर्यास्त
(C) रात्रि
(D) उषा काल

Show Answer
Answer :- (A) सूर्योदय

[adinserter block="36"]

9. बैर को कौन बढ़ाता है?

(A) अबैर
(B) बैर
(C) स्वार्थ
(D) परमार्थ

Show Answer
Answer :- (C) स्वार्थ

10. मानवता के विनाश का भय किससे है?

(A) शस्त्रं
(B) अस्त्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) अस्त्र

11. अनेक राज्यों में परस्पर क्या चल रहे हैं ?

(A) उष्ण युद्ध
(B) अस्त्र युद्ध
(C) शस्त्र युद्ध
(D) शीत युद्ध

Show Answer
Answer :- (D) शीत युद्ध

12. क्या बलपूर्वक निवारणीय है?

(A) धर्मोपदेशः
(B) कर्मोपदेशः
(C) अर्थोपदेश:
(D) स्वार्थोपदेश:

Show Answer
Answer :- (D) स्वार्थोपदेश:

13. अशांति के कारण कितने हैं ?

(A) 1
(B) 2
(C)3
(D) 4

Show Answer
Answer :- (B) 2

14. भारतीय दर्शन का मूल तत्व किसे माना जाता है?

(A) शांति
(B) अशांति
(C) बैर
(D) अबैर

Show Answer
Answer :- (A) शांति

13. अशान्ति सागर के तटों के बीच कौन स्थित है?

(A) मानवः
(B) दानवः
(C) जीवः
(D) संसार:

Show Answer
Answer :- (D) संसार:

16. उदार चरित्र वाले क्या मानते हैं?

(A) अयं निजः
(B) परोवेति
(C) वसुधैव कुटुम्बकम्
(D) स्वर्थेवसर्वम्

Show Answer
Answer :- (C) वसुधैव कुटुम्बकम्

[adinserter block="40"]

 

Related Articles