संस्कृत कक्षा 10 विश्वशांति: Objective Question Class 10th sanskrit vishwashanti question answer class 10th question answer |
विश्वशांति: Objective Question Class 10th
1. विश्व शांति पाठ में किस वातावरण का चित्रण किया गया है ?
(A) अशांति
(B) शांति
(C) देश भक्ति
(D) वैज्ञानिक
2. देशों के बीच झगड़ों को शांत करने के लिए कौन संस्था है ?
(A) राष्ट्रसंघ
(B) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(C) उच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय
3. दुःख का विषय क्या है ?
(A) अशांति
(B) शांति
(C) सार्वभौमिक अशांति
(D) सार्वभौमिक शांति
4. असहिष्णुता कौन पैदा करता है?
(A) स्वार्थ
(B) परमार्थ
(C) द्वेष
(D) प्रसन्नता
5. अशांति मानवता का क्या कर रही है ?
(A) उन्नति
(B) विनाश
(C) ऊपर
(D) नीचे
6. किसके बिना ज्ञान भार स्वरूप है?
(A) शास्त्र
(B) विवेक
(C) व्यवहार
(D) पुस्तक
7. क्रिया के बिना क्या भार है?
(A) धन
(B) दौलत
(C) सामान
(D) ज्ञान
8. विश्वशांति का कौन काल माना जा सकता है ?
(A) सूर्योदय
(B) सूर्यास्त
(C) रात्रि
(D) उषा काल
9. बैर को कौन बढ़ाता है?
(A) अबैर
(B) बैर
(C) स्वार्थ
(D) परमार्थ
10. मानवता के विनाश का भय किससे है?
(A) शस्त्रं
(B) अस्त्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
11. अनेक राज्यों में परस्पर क्या चल रहे हैं ?
(A) उष्ण युद्ध
(B) अस्त्र युद्ध
(C) शस्त्र युद्ध
(D) शीत युद्ध
12. क्या बलपूर्वक निवारणीय है?
(A) धर्मोपदेशः
(B) कर्मोपदेशः
(C) अर्थोपदेश:
(D) स्वार्थोपदेश:
13. अशांति के कारण कितने हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C)3
(D) 4
14. भारतीय दर्शन का मूल तत्व किसे माना जाता है?
(A) शांति
(B) अशांति
(C) बैर
(D) अबैर
13. अशान्ति सागर के तटों के बीच कौन स्थित है?
(A) मानवः
(B) दानवः
(C) जीवः
(D) संसार:
16. उदार चरित्र वाले क्या मानते हैं?
(A) अयं निजः
(B) परोवेति
(C) वसुधैव कुटुम्बकम्
(D) स्वर्थेवसर्वम्