Class 10th Hindi Objective

नागरी लिपि कक्षा -10 गोधूलि भाग 2 Objective Question Answer in Hindi | Hindi Objective Chaper -5

नागरी लिपि कक्षा -10 गोधूलि भाग 2

godhuli bhag 2 ,गोधूलि भाग 2 class 10,godhuli भाग 2 समाधान,नागरी लिपि कक्षा -10 ,Nagri lipi Class 10 hindi ,नागरी लिपि पाठ के लेखक कौन है, Matric 2021 Question  Bihar Board [ Class-10 ] :- हिन्दी । HINDIOBJECTIVE QUESTION नागरी लिपि ” पाठ का 34 v.v.i Question godhuli bhag 2


[ 1 ] नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिलते हैं?

(a) पूर्वी भारत

(b) पश्चिमी भारत

(c) दक्षिणी भारत

(d) उत्तरी भारत

Show Answer
Answer :- (c) दक्षिणी भारत

[ 2 ] बेतमा दानपत्र किस समय का है?

(a) 1020 ई.

(c) 1021 ई.

(d) 1022 ई.

(d)1023 ई.

Show Answer
Answer :- (a) 1020 ई.

[ 3 ] उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते है ?

(a) आठवीं सदी

(b) छठी सदी

(c) नौंवी सदी

(d)चौथी सदी

Show Answer
Answer :- (a) आठवीं सदी

[ 4 ] गुणाकर मुले ने मिडिल स्तर की पढ़ाई किस भाषा में की ?

(a) मराठी भाषा में

(b) पंजाबी भाषा में

(c) बांग्ला भाषा में

(d) अंग्रेजी भाषा में

Show Answer
Answer :- (a) मराठी भाषा में

[ 5 ] मुले ने अंग्रेजी व हिन्दी की पढ़ाई कहाँ पर की ?

(a) दिल्ली में

(b) जौनपुर में

(c) वर्धा में

(d) इलाहाबाद में

Show Answer
Answer :- (c) वर्धा में

[ 6 ] नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

(a) गुरूमुखी लिपि मे

(b) खरोष्ट लिपि में

(c) ब्राह्मणी लिपि में

(d) देवनागरी लिपि में

Show Answer
Answer :- (d) देवनागरी लिपि में

[ 7 ] गुणाकर मूले का जन्म कब हुआ ?

(a) 1935 ई० में

(b) 1936 ई. में

(c) 1937 ई. में

(d) 1938 ई० में

Show Answer
Answer :- (a) 1935 ई० में

[ 8 ] गुणाकर मूले का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Answer :- (c) महाराष्ट्र

[ 9 ] इन्होंने किस पुस्तक में पुरानी लिपियों की विस्तृत जानकारी दी है?

(a) संस्कृति

(b) अक्षर कथा

(c) प्राचीन भारत का इतिहास

(d) पुरालिपिशास्त्र

Show Answer
Answer :- (b) अक्षर कथा

[ 10 ] गुप्तों की राजधानी को क्या कहा जाता होगा ? 

(a) पाटलिपुत्र

(b) कुसुमपुर

(c) विलासपुर

(d) देवनगर

Show Answer
Answer :- (d) देवनगर

[adinserter block=”81″]


[ 11 ] बांग्ला लिपि प्राचीन नागरी लिपि की है ?

(a) पुत्री

(b) बहन

(c) भगिनी

(d) बहू

Show Answer
Answer :- (b) बहन

[ 12 ] केरल के शासकों के द्वारा सिक्कों पर ‘वीर केरलस्य’ शब्द किस लिपि में लिखी गई है ?

(a) नागरी लिपि में

(b)ब्राह्मी लिपि में

(c) नदिनागरी लिपि में

(d) गुरूमुखी लिपि में

Show Answer
Answer :- (a) नागरी लिपि में

[ 13 ] पहले-पहल किन राजाओं के लेखों के लिपि को ही नंदिनागरी नाम दिया गया था ?

(a) देवगिरि के राजाओं का

(b) विजयनगर के राजाओं का

(c) राष्ट्रकूट के राजाओं का

(d) चोल राजाओं का

Show Answer
Answer :- (b) विजयनगर के राजाओं का

[ 14 ] उत्तर भारत की विशेष स्थापत्य शैली को क्या कहते हैं?

(a) ललित शैली

(b) अभिनागर शैली

(c) विभ्राट शैली

(d) नागर शैली

Show Answer
Answer :- (d) नागर शैली

[ 15 ] देवनागरी लिपि में मुद्रण के टाइप कब बने?

(a) दो सदी पहले

(b) दो दशक पहले

(c) बीसवीं सदी मे

(d) 11वीं सदी में

Show Answer
Answer :- (a) दो सदी पहले

[ 16 ] नागरी लिपि कब एक सार्वदेशिक लिपि थी?

(a) पन्द्रहवीं सदी में

(b) ईसा पूर्व काल में

(c) 8वीं-11वीं सदी में

(d) कभी नहीं

Show Answer
Answer :- (c) 8वीं-11वीं सदी में

[ 17 ] पहले दक्षिण भारत की नागरी लिपि क्या कहलाती थी?

(a) नंदिनागरी

(b) कोंकणी

(c) ब्राह्मी

(d) सिद्धम

Show Answer
Answer :- (d) सिद्धम

[ 18 ] गुणाकर मूले ने विभिन्न विषयों पर कितने निबंध लिखें ?

(a) 1500 से अधिक

(b) 2500 से अधिक

(c) 3500 से अधिक

(d) 4500 से अधिक

Show Answer
Answer :- (b) 2500 से अधिक

[ 19 ] भारतीय लिपियों की किहानी’ किनकी प्रसिद्ध रचना है?

(a) गुणाकर मूले

(b) नलिन विलोचन शर्मा

(c) महादेवी वर्मा

(d) सुमित्रानन्दन पंत

Show Answer
Answer :- (a) गुणाकर मूले

[ 20 ] इस्लामी शासक का आरंभ काल है?

(a) 12वीं सदी से

(b) 13वीं सदी से

(c) 14वीं सदी से

(d) 15वीं सदी से

Show Answer
Answer :- (a) 12वीं सदी से

[adinserter block=”85″]


[ 21 ] गुणाकर मूले की मृत्यु कब हुई?

(a) 1995 ई. में

(b) 1999 ई. में

(c) 2005 ई. में

(d) 2009 ई. में

Show Answer
Answer :- (d) 2009 ई. में

[ 22 ] किस शासक ने अपने सिक्कों पर राम-सीता की आकृति और नागरी लिपि में ‘रामसीय’ शब्द अंकित करवाए थे ?

(a) शेरशाह सूरी

(b) हरिहर

(c) अकबर

(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय

Show Answer
Answer :- (c) अकबर

[ 23 ] ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं ?

(a) गुणाकर मुले

(b) रामचंद्र शुक्ल

(c) डॉ. भोलानाथ तिवारी

(d) बाबूराम सक्सेना

Show Answer
Answer :- (a) गुणाकर मुले

[ 24 ] ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है?

(a) अक्षरों की कहानी

(b) भारतीय लिपियों की कहानी

(c) अक्षर कथा

(d) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) भारतीय लिपियों की कहानी

[ 25 ] मराठी भाषा की लिपि कौन-सी है?

(a) ब्राह्मी

(b) नंदिनागरी

(c) देवनागरी

(d) मराठी लिपि

Show Answer
Answer :- (c) देवनागरी

[ 26 ] टकसाल का संबंध है ?

(a) सिक्कों से

(b) अभिलेखों से

(c) लिपि से

(d) अनाज के ढेरों से

Show Answer
Answer :- (a) सिक्कों से

[ 27 ] श्रवणबेलगोला स्थान का संबंध है ?

(a) जैन धर्म से

(b) बौद्ध धर्म से

(c) सिक्ख धर्म से

(d) वैष्णव धर्म से

Show Answer
Answer :- (a) जैन धर्म से

[ 28 ] ‘सिद्धम’ क्या है?

(a) मंत्र

(b) सिद्ध योगी

(c) साधु

(d) एक प्रकार की लिपि

Show Answer
Answer :- (d) एक प्रकार की लिपि

[ 29 ] किसे ‘देवनगरी’ की संज्ञा दी गई है ?

(a) प्रयाग

(b) काशी

(c) मथुरा

(d) उज्जैन

Show Answer
Answer :- (b) काशी

[ 30 ] हिन्दी के आदिकवि कौन हैं?

(a) सरहपाद

(b) तुलसी

(c) वाल्मीकि

(d) निराला

Show Answer
Answer :- (a) सरहपाद

[adinserter block=”85″]


[ 31 ] अमोघवर्ष कौन था?

(a) एक विद्वान

(b) प्रख्यात राष्ट्रकूट राजा

(c) एक कवि

(d) राजवैद्य

Show Answer
Answer :- (b) प्रख्यात राष्ट्रकूट राजा

[ 32 ] मिहिर भोज की ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है ?

(a) प्राकृत

(b) अपभ्रंश

(c) संस्कृत

(d) हिन्दी

Show Answer
Answer :- (c) संस्कृत

[ 33 ] ‘बेतमा’ कहाँ है?

(a) इंदौर के पास

(b) इलाहाबाद के पास

(c) पुणे के पास

(d) पटना के पास

Show Answer
Answer :- (a) इंदौर के पास

[ 34 ] दक्षिण भारत के पांड्य प्रदेश से किस राजा के पलियम ताम्रपत्र मिले हैं?

(a) महेंद्रपाल

(b) राजा वरगुण

(c) राजा भोज

(d) श्रीगंग राजा

Show Answer
Answer :- (b) राजा वरगुण

 1श्रम विभाजन और जाति प्रथा
 2विष के दाँत
 3भारत से हम क्या सीखें
 4नाखून क्यों बढ़ते हैं
 5नागरी लिपि
 6 बहादुर
 7 परंपरा का मूल्यांकन
 8 जित-जित मैं निरखत हूँ
 9आवियों
 10 मछली
 11 नौबतखाने में इबादत`
 12 शिक्षा और संस्कृति

गोधूलि भाग 2 Objective Question Answer

matric exam 2021 question paper ,class 10th objective question 2021 ,matric 2021 ka question ,matric model paper 2021 ,2021 matric question paper ,2021 ka matric ka question answer ,2021 matric question ,matric ka objective ,bseb 10th model paper 2021 ,godhuli bhag 2

 

Related Articles