सामाजिक विज्ञान ( कक्षा-10 ) अर्थव्यवस्था और आजीविका Objective Question 2020

सामाजिक विज्ञान – अर्थव्यवस्था और आजीविका

अर्थव्यवस्था और आजीविका ,Objective Question 2020 , history class 10th objective question ,social science model Paper 2020,history objective Question Answer in hindi ,chapter 6 objective Question for matric Exam 2020 ,matric 2020 ka Question Answer


[  1 ]  भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई ?

(A) बंगाल
(B) बंबई
(C) मद्रास
(D) बिहार

Answer :- (B) बंबई


[  2 ]  जमशेद जी टाटा ने ‘टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी’ की स्थापना कब की ?

(A) 1854
(B) 1907
(C) 1915
(D) 1923

Answer :- (B) 1907


[  3 ]  बंबई में पहला कपड़ा मिल कब खुला ?

(A) 1845
(B) 1850
(C) 1852
(D) 1853

Answer :- (D) 1853


[  4 ]  भारत में कोयला उद्योग का प्रारम्भ कब हुआ ?

(A) 1907
(B) 1914
(C) 1916
(D) 1919

Answer :- (B) 1914


[  5 ]  भारत में मजदूरी बोर्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Answer :- (C) तृतीय


[ 6  ]  स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?

(A) 1769
(B) 1765
(C) 1773
(D) 1775

Answer :- (B) 1765


[  7 ]  वाड़ाबंदी आंदोलन कहाँ हुआ था ?

(A) इंगलैंड में
(B) फ्रांस में
(C) जर्मनी में
(D) रूस में

Answer :- (A) इंगलैंड में


[  8 ]  फ्लाईंग शटल मशीन का निर्माण किसने किया ?

(A) जॉन के ने
(B) जेम्स हारग्रीब्ज ने
(C) क्रॉम्पटन ने
(D) रॉबर्ट फुल्टन ने

Answer :- (A) जॉन के ने


[  9 ]  सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया ?

(A) जेम्स हारग्रीव्ज
(B) जॉन के
(C) क्रॉम्पटन
(D) हम्फ्री डेवी

Answer :- (D) हम्फ्री डेवी



[  10 ]  इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हई ?

(A) वस्त्र उद्योग से
(B) लौह उद्योग से
(C) खान उद्योग से
(D) परिवहन उद्योग से

Answer :- (A) वस्त्र उद्योग से


[  11 ]  1928 के ग्राइपवाटर के कैलेंडर पर किस भगवान का चित्र अंकित था ?

(A) बालकृष्ण
(B) विद्या देवी सरस्वती
(C) भगवान विष्णु
(D) धन देवी लक्ष्मी

Answer :- (B) विद्या देवी सरस्वती


[  12 ]  सद्योगिकीकरण की विशेषता क्या थी ?

(A) उत्पादन स्थानीय उपभोग के लिए होता था।
(B) उत्पादन क्षेत्रीय उपभोग के लिए होता था।
(C) उत्पादन अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिए नहीं होता था।
(D) उत्पादन केंद्रित न होकर विकेंद्रित था।

Answer :- (D) उत्पादन केंद्रित न होकर विकेंद्रित था।


[  13 ]   पहला वाष्प इंजन किसने बनाया ?

(A) टॉमस न्यूकॉम ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन ने
(D) रॉबर्ट फुल्टन ने

Answer :- (B) जेम्स वाट ने


[  14 ]  भारत में लोहा-इस्पात बनाने का पहला कारखाना कहाँ खुला ?

(A) पोर्टोनोवो में
(B) कुल्टी में
(C) साकची में
(D) राउरकेला में

Answer :- (A) पोर्टोनोवो में


[  15 ]   स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था ?

(A) हम्फ्री डेवी
(B) जॉन के
(C) जेम्स हारग्रीव्स
(D) जेम्सवाट

Answer :- (C) जेम्स हारग्रीव्स


[  16 ]   वैज्ञानिक समाजवाद का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) रॉबर्ट ओवेन
(B) लुई ब्लॉक
(C) कार्ल मार्क्स
(D) लाला लाजपत राय

Answer :- (C) कार्ल मार्क्स


[  17 ]   भारत सरकार की किस ओद्योगिक नीति के द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन दिया गया ?

(A) 1942 की
(B) 1947 की
(C) 1948 की
(D) 1952 की

Answer :- (C) 1948 की


[ 18  ]  औद्योगिक क्रांति का अर्थ क्या है ?

(A) राजसत्ता में परिवर्तन
(B) सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन
(C) उत्पादन की प्रणाली में परिवर्तन
(D) वितरण की प्रणाली में परिवर्तन

Answer :- (C) उत्पादन की प्रणाली में परिवर्तन


[  19 ]  औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई ?

(A) इंगलैण्ड
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) जर्मनी

Answer :- (A) इंगलैण्ड



[  20 ]  जलशक्ति से चलनेवाले पावरलूम का निर्माण किसने किया ? 

(A) जेम्स हारग्रीव्ज ने
(B) क्रॉम्पटन ने
(C) रिचर्ड आर्कराइट ने
(D) एडमंड कार्टराइट ने

Answer :- (D) एडमंड कार्टराइट ने


[ 21  ]  अखिल भारतीय ट्रेड युनियन काँग्रेस’ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1848
(B) 1881
(C) 1885
(D) 1920

Answer :- (D) 1920


[  22 ]  1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुई ?

(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) बम्बई
(D) पटना

Answer :- (A) कलकत्ता


[ 23  ] भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रीक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1910
(B) 1951
(C) 1955
(D) 1962

Answer :- (A) 1910


[ 24  ] राष्ट्रीय श्रम आयोग की स्थापना किस वर्ष हई ?

(A) 1948 में
(B) 1958 में
(C) 1962 में
(D) 1965 में

Answer :- (C) 1962 में


[ 25  ]  इंग्लैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?

(A) 1838
(B) 1881
(C) 1918
(D) 1828

Answer :- (D) 1828


[ 26  ]  भारत के लिए पहला फैक्ट्री ऐक्ट कब पारित हुआ ?

(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911

Answer :- (C) 1881


[ 27 ]  दस घंटे का आंदोलन कहाँ चला ?

(A) इंगलैंड में
(B) जर्मनी में
(C) भारत में
(D) जापान में

Answer :- (A) इंगलैंड में


 

 सामाजिक विज्ञान कक्षा-10 भारत में राष्ट्रवाद
 कक्षा -10 गणित | द्विघात समीकरण | Objective
  वास्तविक संख्याएं Real Numbers Objective
 सामाजिक विज्ञान : आपदा प्रबंधन Objective
 बिहार बोर्ड मैट्रिक मॉडल पेपर 2020

model paper, 2020 ka model paper hindi, 2020 ka model paper , 2020 ka model paper social science, अर्थव्यवस्था और आजीविका 2020 ka model paper high school, 2020 ka model paper english, 2020 ka model paper physics, 2020 ka model paper matric ka, अर्थव्यवस्था और आजीविका 

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More