सामाजिक विज्ञान : आपदा प्रबंधन Objective Question | Matric Exam 2021

सामाजिक विज्ञान : आपदा प्रबंधन Objective

आपदा प्रबंधन pdf in hindi ,आपदा प्रबंधन भूकंप ,Question Bank & Model Paper 2021. Matric ka Questio 2021. Matric 2021 ka Question Answer. guess paper for Matric 2021 ,aapda prabandhan ,matric ka Question kaisa hota hai ,


[ 1 ] सामान्य संचार-व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है ?

(A) केबुल का टूट जाना
(B) टॉवरों की ऊँचाई में कमी
(C) संचार टॉवरों की दूरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) केबुल का टूट जाना


[ 2 ] सुनामीटर द्वारा समुद्र तल में क्या नापते हैं ?

(A) बाढ़
(B) सूखा
(C) चक्रवात
(D) सुनामी

Answer :- (D) सुनामी


[ 3 ] पृथ्वी की सतह पर पहुँचनेवाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) P-तरंग
(B) S-तरंग
(C) L-तरंग
(D) T-तरंग

Answer :- (A) P-तरंग


[ 4 ] भूकंप केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केंद्र को क्या कहा जाता है ?

(A) भूकंप केंद्र
(B) अधि केंद्र
(C) अनु केंद्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) अधि केंद्र


[ 5 ] भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकम्प का जन्म होता है, क्या कहा जाता है ?

(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) अनुकेन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) भूकम्प केन्द्र


[ 6 ] इनमें से कौन-सा भूकम्पीय तरंग नहीं है ?

(A) P
(B) L
(C) S
(D) O

Answer :- (D) O


[ 7 ] भारत को कितने भूकम्पीय क्षेत्र में बाँटा गया है ?

(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D)7

Answer :- (C) 5


[ 8 ] सुनामी किस स्थान पर आता है ?

(A) स्थल
(B) समुद्र
(C) आसमान
(D) कोई नहीं

Answer :- (B) समुद्र


[ 9 ] दिसंबर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था ?

(A) पश्चिम एशिया
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी

Answer :- (D) बंगाल की खाड़ी


[ 10 ] सबसे खतरनाक तरंग कौन है ?

(A) P
(B)S
(C) L
(D) P

Answer :- (C) L


[ 11 ] बस्ती/मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए ?

(A) दरवाजे-खिड़कियाँ लगाना
(B) आग बुझने तक इंतजार करना ।
(C) अग्निशामक को बुलाना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (C) अग्निशामक को बुलाना


[ 12 ] बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए ?

(A) गाँव के बाहर
(B) ऊँची भूमि वाले स्थान पर
(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर
(D) खेतों में

Answer :- (B) ऊँची भूमि वाले स्थान पर



[ 13 ] मलवे के नीचे दब हुए लोगों को पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है ?

(A) दूरबीन
(B) इंफ्रारेड कैमरा
(C) हेलीकॉप्टर
(D) टेलीस्कोप

Answer :- (B) इंफ्रारेड कैमरा


[ 14 ] आग से जलने की स्थिति में जले हए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए ?

(A) ठंडा पानी डालना
(B) गर्म पानी डालना
(C) अस्पताल पहुँचाना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (A) ठंडा पानी डालना


[ 15 ] संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है ?

(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) मोबाईल
(C) वाकी-टॉकी
(D) रेडियो

Answer :- (A) सार्वजनिक टेलीफोन


[ 16 ] वैकल्पिक संचार-साधन इनमें से कौन नहीं है ?

(A) रेडियो संचार
(B) हैम रेडियो
(C) उपग्रह संचार
(D) अंतरिक्ष

Answer :- (D) अंतरिक्ष


[ 17 ] इनमें से कौन-सा प्राकृतिक आपदा नहीं है ?

(A) बाढ़
(B) सूखा
(C) भूकंप
(D) आतंकवाद

Answer :- (D) आतंकवाद


[ 18 ] सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है ?

(A) दूर संचार के लिए
(B) संसाधनों की खोज के लिए
(C) मौसम विज्ञान के लिए
(D) सभी के लिए

Answer :- (D) सभी के लिए


[ 19 ] भारत में कितने प्रतिशत भूमि भूकंप-प्रभावित हैं ?

(A) 16%
(B) 56%
(C) 80%
(D) 24%

Answer :- (B) 56%


[ 20 ] वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग देनेवाला साधन कौन-सा है ?

(A) टेलीफोन
(B) पेंजर
(C) मोबाइल
(D) वाकी-टॉकी

Answer :- (C) मोबाइल


[ 21 ] रिंग बाँध किसके लिए उपयोगी होता है ?

(A) सूखा
(B) चक्रवात
(C) बाढ़
(D) सुनामी

Answer :- (C) बाढ़


[ 22 ] भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृतिक कैसी होनी चाहिए ?

(A) अंडाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर
(D) आयताकार

Answer :- (D) आयताकार


[ 23 ] सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए ?

(A) समुद्र तट के निकट
(B) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर
(C) समुद्र तट से दूर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- (B) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर


  सामाजिक विज्ञान : आपदा प्रबंधन PART – 1
 सामाजिक विज्ञान : आपदा प्रबंधन PART- 2
   Class 12th Model Paper 2021
  Social Science Objective Question
  Matric Exam 2021 गणित Objective

aapda prabandhan Question ,model paper 2021 class 10 bihar board science, model paper 2021 class 10 science, model paper 2021 class 10 hindi, model paper 2021 class 10 bihar board 2021 ,aapda prabandhan

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More