Class 10th Science Model Paper

Class 10th Science Objective For Matric Exam 2026 बिहार बोर्ड विज्ञान का मॉडल पेपर 2026

Class 10th Science Objective For Matric Exam 2026 बिहार बोर्ड विज्ञान का मॉडल पेपर 2026


1. 1A° (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है-

(A) 10-10 m
(B) 10-8  m
(C) 10-11 m
(D) इनमें कोई नहीं

 Answer ⇒ A

2. विधुत बल्ब में फिलामेंट तार बना होता है-

(A) अल्युमिनियम का
(B) ताम्बे का
(C) लोहे का
(D) टंगस्टन का

 Answer ⇒ A

3. शक्ति का S.I. मात्रक होता है-

(A) जूल
(B) किलोवाट घंटा
(C) किलोवाट
(D) वाट

 Answer ⇒ D

4. श्वेत रंग कितने रंगों के मेल से बना है-

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात

 Answer ⇒ D

5. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है-

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

6. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है-

(A) सफेद
(B) हरा
(C) लाल
(D) भूरा

 Answer ⇒ B

7. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र होता है-

(A) C2H5OH
(B) C6 H12O6
(C) C6H6O 6
(D) C6H6

 Answer ⇒ B

8. साधारण ताप पर फास्फोरस का अणुसूत्र है-

(A) P
(B) P₂
(C) P₃
(D) P₄

 Answer ⇒ D

9. स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है-

(A) लोहा का
(B) ताँबा. का
(C) एल्यूमिनियम का
(D) टीन का

 Answer ⇒ D 

10. फुलेरीन अपरूप है-

(A) ऑक्सीजन
(B) फास्फोरस
(C) कार्बन
(D) सल्फर

 Answer ⇒ C

11. मेन्डेलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्त्वों को सजाया था ।

(A) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
(B) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(C) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(D) कोई नहीं

 Answer ⇒ B 

12. नाइट्रोजन डाय ऑक्साईड (NO₂ ) के धुंए का रंग होता है-

(A) भूरा
(B) लाल
(C) हरा
(D) पीला

 Answer ⇒ A

13. मैंगनीशियम पाया जाता है-

(A) क्लोरोफिल
(B) लाल रक्त कण
(C) वर्णी लवक
(D) श्वेत रक्त कण

 Answer ⇒ A

14. फूल में नर जनन अंग होता है-

(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका

 Answer ⇒ A

15. अंडाणु निषेचित होता है-

(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) फेलोपियन नलिका
(D) अंडाशय

 Answer ⇒ C

16. भोजन का पचाना किस प्रकार की अभिक्रिया है-

(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन

 Answer ⇒ A

 


17. उभयलिंगी जीव है-

(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी

 Answer ⇒ A

18. पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है-

(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) लकड़ी 

 Answer ⇒ B

19. वृक्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं ?

(A) ग्लोमेरलस
(B) बोमेन केप्सूल
(C) मूत्रवाहिनी
(D) नेफरॉन

 Answer ⇒ D

20. एक कोशिकीय शैवाल में जल का परिवहन …” द्वारा होता है –

(A) परासरण
(B) विसरण
(C) अवशोषण
(D) रसारोहण

 Answer ⇒ B

21. मस्तिष्क उत्तरदायी है-

(A) सोचने के लिए
(B) हृदय स्पंदन
(C) शारीरिक संतुलन
(D) सभी

 Answer ⇒ D

22. परागकोश में होता है-

(A) पंखुड़ी
(B) बीजाणु
(C) अंडप
(D) परागकण

 Answer ⇒ D

23. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं ?

(B) 30
(C) 32
(D) 34
(A) 28

 Answer ⇒ C

24. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(A) दिष्ट
(B) प्रत्यावर्ती
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

25. विभवांतर का S.I. मात्रक क्या है ?

(A) वोल्ट
(B) एम्पियर
(C) कुलॉम
(D) वाट

 Answer ⇒ A

26. 1 वोल्ट कहलाता है ?

(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/कुलॉम
(C) 1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

27. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?

(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) ऊष्माशोषी

 Answer ⇒ C

28. कौन विधुत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

(A) Cu
(B) Ag
(C) Al
(D) Fe

 Answer ⇒ C 

29. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को कहा जाता है ?

(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) अपररूप
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

30. निम्नांकित में कौन उपधातु है?

(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb

 Answer ⇒ D

31. पीतल है ? 

(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्र धातु
(D) उपधातु

 Answer ⇒ C

32. अम्लीय विलयन का pH मान होता है –

(A) 7
(B) 7 से कम
(C) 7 से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

33.सरलतम हाइड्रोकार्बन है –

(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्युटेन

 Answer ⇒ A

 


34. क्रुटपाद किसमें पाया जाता है ? .

(A) पैरामिशियम
(B) युग्लिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ C

35. पृथ्वी पौधो में लैंगिक जनन होता है ?

(A) पत्तियों द्वारा
(B) फूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

36. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है ? 

(A) वृक्क
(B) अग्न्याशय
(C) आँख
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

37. शुक्राणु बनता है –

(A) वृषण में
(B) मूत्राशय में
(C) गर्भाशय में
(D) अण्डाशय में

 Answer ⇒ A

38. निम्न में कौन प्राकृतिक संसाधन नही है-

(A) वायु
(B) मृदा
(C) जल
(D) जीवधारी

 Answer ⇒ D

39. इन्सुलीन की कमी से होता है –

(A) पेंघा
(B) बौनापन
(C) मधुमेह
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

40. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है –

(A) काल्पनिक
(B) वास्तविक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

41. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बेलनाकार
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

42. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वलयाकार
(D) बाईफोकल

 Answer ⇒ A

43. विभ्वान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है –

(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

44. आमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?

(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ A

45. विधुत धारा का S.I. मात्रक है –

(A) वोल्ट
(B) कुलॉम
(C) वाट
(D) एम्पियर

 Answer ⇒ D

46. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है ?

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाईफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B 

47. CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स

 Answer ⇒ D 

48. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं –

(A) सहसंयोजी
(B) वैद्युत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B

49. पीतल उदाहरण है –

(A) धातु का
(B) अधातु का
(C) मिश्रधातु का
(D) उपधातु का

 Answer ⇒ C

50. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ?

(A) आयनिक यौगिक
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) हैलोजन
(D) अम्लराज

 Answer ⇒ B

कक्षा 10 विज्ञान ( Science ) का मॉडल पेपर 2026
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 1
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 2
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 3
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 4
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 5
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 6
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 7
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 8
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 9
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 10