Class 10th Science Model Paper

Class 10th Science Model Paper 2023 PDF Download Bihar Board Matric Exam 2023

Class 10th Science Model Paper 2023 PDF Download Bihar Board Matric Exam 2023 | class 10th ka Science model paper pdf download with answer exam 2023 विज्ञान का मॉडल पेपर मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए यहां से डाउनलोड करें | Class 10 Science Model Paper 2023 bihar board 10th model paper 2023

1Class 10 Science Objective 2023
2 science ka objective question

Class 10th Science Model Paper 2023

1. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा –

(A) अधिक होती है 
(B) कम होती है 
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒  B 


2. जब CO₂ गैस को पानी में घोला जाता है | तो विलयन का pH होता है-

(A) 7 से अधिक
(B) 7
(C) 7 से कम
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C


3. विरंजक चूर्ण का अणुसूत्र होता है-

(A) Ca(OH)₂
(B) CaOCI
(C) CaOCl₂
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒  C 


4. एक ऐमीटर का परिसर (Range) 0.3 ऐम्पीयर है और इस ऐमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है | तो उस एमीटर का अल्पमापांक (Least count) है-

(A) 100A
(B) 10A
(C) 0.1 A
(D) 0.01A

  Answer ⇒  D 


5. एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्व ‘X’ का नाम बताइए।

(A) Na
(B) Mg
(C) Cu
(D) K

 Answer ⇒  C 


6. ग्लूकोज में कार्बन के कितने अणु होते हैं?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

 Answer ⇒  D 


7. भ्रूण को माँ के रुधिर से ही पोषण मिलता है | इसके लिए एक विशेष संरचना होती है जिसे कहते हैं-

(A) अंडवाहिका
(B) अंडाशय
(C) प्लेसेंटा
(D) इनमें से सभी

 Answer ⇒  C  


8. विकास के आधार पर निम्नलिखित में से किसका शारीरिक अभिकल्प उत्तम है ?

(A) जीवाणु
(B) मकड़ी
(C) मछली
(D) चिम्पैंजी

 Answer ⇒  D 


9 . नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है ?

ZnO + C → Zn + CO

(A) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(B) ZnO उपचयित हो रहा है
(C) कार्बन अपचयित हो रहा है
(D) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

 Answer ⇒  A 


10. कौन-सी गैस उत्सर्जित होगी | जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ?

(A) आक्सीजन
(B) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

 Answer ⇒  C 


11. निम्नलिखित में कौन सा एक प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है?

(A) तालाब
(B) फसल क्षेत्र
(C) झील
(D) जंगल

 Answer ⇒  C 


12. तत्त्व X , XCl₂ सूत्र का एक क्लोराइड बनाता है जो एक ठोस है तथा जिसका गलनांक उच्च है। आवर्त सारणी में यह तत्त्व संभवतः दिए गए किस तत्त्व संभवतः दिए गए किस तत्त्व के वर्ग समूह के अंतर्गत होगा-

(A) Na
(B) Mg
(C) Al
(D) Si

 Answer ⇒  B 


13. नाइट्रोजन के द्विपरमाणुक अणु में कैसा आबंध होगा?

(A) एक आबंध
(B) द्वि-आबंध
(C) त्रिआबंध
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒  C 


14. निर्वात में प्रकाश की चाल है-

(A) 3 x 10⁶ m/s
(B) 3 x 10⁷ m/s
(C) 3 x 10⁸ m/s
(D)3×10⁹ m/s

 Answer ⇒  C 


15. पादप में जाइलम उत्तरदायी है-

(A) जल का वहन
(B) भोजन का पाचन
(C) अमीनो अम्ल का वहन
(D) ऑक्सीजन का वहन

 Answer ⇒ A 


16.निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मद्रा’ के रूप में जाना जाता है?

(A) ADP
(B) ATP
(C) DTP
(D) PDP

 Answer ⇒ B 


17. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?

(A) शिरा
(B) रंध्र
(C) मध्यशिरा
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒ B 


18. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है-

(A) फेफड़ों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) आलिंदों द्वारा
(D) इनमें सभी

 Answer ⇒ B 


19. कौन सा पादप हार्मोन पत्तियों के मुरझाने के लिए उत्तरदायी है ?

(A) ऑक्सीन
(B) साइटोकाइनिन
(C) एब्सिसिक अम्ल
(D) जिब्बेरेलिन

 Answer ⇒ C  


20. जड़ का अधोगामी वृद्धि है-

(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) रसायनानुवर्तन

 Answer ⇒  B 


21. पॉन्स , मेडुला और अनुमस्तिष्क-

(A) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है।

 Answer ⇒  B 


22. निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?

(A) वमन
(B) चबाना
(C) लार आना
(D) हृदय का धड़कना

 Answer ⇒  B 


23. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-

(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) प्लैज्मोडियम में
(D) लेस्मानिया में

 Answer ⇒  B 


24. शुक्राणु का निर्माण होता है-

(A) वृषण में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) इनमें सभी में

 Answer ⇒ A 


 25. पुष्प का कौन सा भाग फल बनता है ?

(A) परागकोश
(B) वर्तिकाग्र
(C) वर्तिका
(D) अंडाशय

 Answer ⇒


26. गोलीय दर्पण के परावर्तन पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है।

(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक

  Answer ⇒  D 


27. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है?

(A) + 8 cm
(B) -8 cm
(C) + 16 cm
(D)-16 cm

  Answer ⇒ C 


28. यदि किसी विम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी?

(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा

  Answer ⇒ A  


29. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है –

(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C  


30. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है| तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं ?

(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला

  Answer ⇒ D  


31. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृति है-

(A) 50 Hz
(B) 60 Hz
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz

  Answer ⇒ A 


32. एक माइक्रो एम्पीयर विधुत धारा निम्नलिखित में कौन सी है ?

(A) 10 -4 A
(B) 10 -5A
(C) 10 -6 A
(D) 10 -7 A

  Answer ⇒ C  


33. घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है-

(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला

  Answer ⇒ C 


34. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?

(A) विधुत जनित्र
(B) विधुत मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) वोल्टमीटर

  Answer ⇒ A 


35. जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्यत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?

(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा

  Answer ⇒ D 


36. नरौरा नाभिकीय विधुत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

  Answer ⇒ C 


37. ऑक्सैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?

(A) संतरा
(B) टमाटर
(C) सिरका
(D) इमली

  Answer ⇒ B 


38. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?

(A) Mg
(B) Ca
(C) Na .
(D) K

  Answer ⇒ D 


39. ऐक्वा रेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?

(A) 3:2
(B) 2:3
(C) 3:1
(D) 1:3

  Answer ⇒ C 


40. प्रोपेन का आण्विक सूत्र C3 H8 है, इसमें-

(A) 7 सह संयोजक आबंध है
(B) 8 सह संयोजक आबंध है।
(C) 9 सह संयोजक आबंध है
(D) 10 सह संयोजक आबंध है

  Answer ⇒ D 


41. आधुनिक आवर्त सारणी में वाई से दायीं ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार)-

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ A 


42. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है-

(A) पीली
(B) नीली
(C) चमकीला ऊजला
(D) लाल

  Answer ⇒ C 


43. निम्नलिखित मे कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाव मापने में किया जाता है?

(A) बैरोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) स्फाईग्नो-मैनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं

  Answer ⇒ C  


44. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर। अवरूद्ध करता है ?

(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(C) प्लेट लैट्स
(D) लसीका

  Answer ⇒ C  


45. अवटग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?

(A) सोडियम
(B) क्लोरिन
(C) फॉस्फोरस
(D) इनमें से सभी

  Answer ⇒ D 


46. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?

(A) अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) इनमें से सभी

  Answer ⇒ C 


47. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है-

(A) प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
(B) तने के वृद्धि के लिए
(C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी

  Answer ⇒ D 


48. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) कायिक प्रवर्धन
(B) बीजाणु समासंघ
(C) मुकुलन
(D) विखंडन

  Answer ⇒ C 


49. पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनाता है ?

(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर

  Answer ⇒ C 


50. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?

(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंब वाहिनी

  Answer ⇒ C 


कक्षा 10 विज्ञान ( Science ) का मॉडल पेपर 2023
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 1
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 2
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 3
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 4
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 5
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 6
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 7
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 8
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 9
📃 Class 10 Science Model Paper SET – 10

Class 10th Science Model Paper 2023 PDF Download Bihar Board Matric Exam 2023 | Bihar Board 10th Science Model Paper | Science Model paper PDF Download with answer Science Ka model paper 2023


Related Articles