प्राकृतिक संसाधन का प्रबंधन Class 10 Objective PDF Download SCIENCE विज्ञान कक्षा-10 Prakrutik Sansadhan ka prabandhan objective question

प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन class 10 : prakritik sansadhan ka prabandhan Hello friends, if you are a student of class 10th and want to read the important questions of science ( 10th class science objective question answer in hindi ), then you should download the important objective question of class 10th on this website ( 10th class science objective question answer in hindi pdf download ) Will be found which is of natural resource and management lesson, this question is very important for your matric exam, so definitely read this question. thank you


प्राकृतिक संसाधन का प्रबंधन questions answers

1. निम्नलिखित संसाधनों में से किन्हें संपोषित रूप में से उपयोग करने की आवश्यकता है ?

[ A ] कोयला
[ B ] पेट्रोलियम
[ C ] वन
[ D ] उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)


2. विश्व में कितने प्रतिशत भाग में जल पाया जाता है ?

[ A ] 50%
[ B ] 60%
[ C ] 70%
[ D ] 90%

Answer ⇒ (C)


3. निम्न में से सबसे ऊँचा बाँध कौन है ?

[ A ] टिहरी बाँध
[ B ] भाखड़ा बाँध
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


4. गंगा नदी की लम्बाई है –

[ A ] लगभग 2000 km
[ B ] लगभग 2500 km
[ C ] लगभग 3000 km
[ D ] लगभग 4000 km

Answer ⇒ (B)


5. टिहरी बांध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?

[ A ] उत्तर प्रदेश
[ B ] उत्तराखण्ड
[ C ] राजस्थान
[ D ] मध्य प्रदेश

Answer ⇒ (B)


6. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ?

[ A ] केंचुआ
[ B ] कृमि
[ C ] हाइड्रा
[ D ] मछली

Answer ⇒ (D)


7. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है ?

[ A ] लेमार्क
[ B ] अरस्तू
[ C ] डार्विन
[ D ] स्पेंसर

Answer ⇒ (C)


8. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण अजैवी संसाधन निम्न में से कौन है ?

[ A ] जल
[ B ] वन
[ C ] कोयला
[ D ] पेट्रोलियम

Answer ⇒ (A)


9. 200 सेमी० से अधिक वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र को कहते हैं –

[ A ] नम क्षेत्र
[ B ] शुष्क क्षेत्र
[ C ] अर्द्ध-शुष्क क्षेत्र
[ D ] मध्यम वर्षा क्षेत्र

Answer ⇒ (A)


10. हिमाचल प्रदेश में स्थानीय सिंचाई की व्यवस्था को किस नाम से जाना जाता था ?

[ A ] तालाब
[ B ] कुल्ह
[ C ] बंधिस 
[ D ] सुरंगम

Answer ⇒ (B)


11. चिपको आन्दोलन के अग्रणी नेता कौन थे ?

[ A ] सुंदरलाल बहुगुणा
[ B ] ए, के, बनर्जी
[ C ] अमृता देवी बिश्नोई
[ D ] बाबा आम्टे

Answer ⇒ (A)


12. जैव निम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ?

[ A ] मल-मूत्र
[ B ] वाहितमल
[ C ] पेड़-पौधे के मृत शरीर
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


13. जैव अनिम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ?

[ A ] शीशा
[ B ] आर्सेनिक
[ C ] रेडियोधर्मी पदार्थ
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ (D)


14. जल दिवस कब मनाया जाता है।

[ A ] 20 मार्च को
[ B ] 23 मार्च को
[ C ] 20 अप्रैल को
[ D ] 23 अप्रैल को

Answer ⇒ (B)


15. कोलिफार्म मनुष्य के शरीर में कहाँ पाया जाता है ?

[ A ] आँत में
[ B ] वृक्क में
[ C ] गुदा द्वार में
[ D ] यकृत में

Answer ⇒ (A)


16. भारत सरकार ने बाध संरक्षण योजना कब प्रारम्भ की थी ?

[ A ] 1985 ई. में
[ B ] 1970 ई. में
[ C ] 1966 ई. में
[ D ] 1967 ई. में

Answer ⇒ (B)


17. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?

[ A ] वायु
[ B ] मृदा
[ C ] जल
[ D ] जीवधारी

Answer ⇒ (D)


18. यूरो – II का संबंध है :

[ A ] वायु प्रदूषण से
[ B ] जल प्रदूषण से
[ C ] मृदा प्रदूषण से
[ D ] कोई नहीं

Answer ⇒ (A)


19. निम्न में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है –

[ A ] नदी
[ B ] कुआँ
[ C ] तालाब
[ D ] समुद्र

Answer ⇒ (B)


20. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है ?

[ A ] केंचुआ
[ B ] मछली
[ C ] शेर
[ D ] बकरी

Answer ⇒ (A)


21. कोलिफार्म-

[ A ] वायरस है
[ B ] जीवाणु है
[ C ] कवक है
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)


22. स्वच्छ जल का pH है-

[ A ] 7
[ B ] <7
[ C ] >7
[ D ] 0 

Answer ⇒ (A)


23. पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

[ A ] 8 अक्टूबर
[ B ] 5 जून
[ C ] 17 नवम्बर
[ D ] 1 मई

Answer ⇒ (B)


24. गंगा कार्य योजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई थी ?

[ A ] 1980
[ B ] 1985
[ C ] 1990
[ D ] 1995

Answer ⇒ (B)


25. चिपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ ?

[ A ] 1970
[ B ] 1990
[ C ] 1980
[ D ] 1985

Answer ⇒ (A)


26. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर निर्मित हुआ ?

[ A ] यमुना
[ B ] गंगा
[ C ] नर्मदा
[ D ] ताप्ती

Answer ⇒ (C)


27. साल वृक्षों के वन का लगभग 1272 हेक्टेयर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बहुत । बुरी तरह से निम्नीकृत होने से बचाया गया-

[ A ] मिदनापुर में
[ B ] गढ़वाल में
[ C ] टिहरी गाँव में
[ D ] इटारसी में

Answer ⇒ (A)


28. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है?

[ A ] पेड़ों की अंधाधुंध कटाई
[ B ] अतिचारण
[ C ] खनन
[ D ] ये सभी

Answer ⇒ (D)


29. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं कहलाते हैं-

[ A ] जैव-निम्नीकरणीय
[ B ] अजैविक कारक
[ C ] अक्रिय
[ D ] पर्यावरण

Answer ⇒ (A)


30. पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के R का प्रयोग किया जाता है, वे हैं-

[ A ] Reduce, Recycle, Reuse
[ B ] Repeat, Reverse, Recycle
[ C ] Repeat, Resort, Restore
[ D ] सभी कथन गलत हैं

Answer ⇒ (A)


31. जैव विविधता के विशिष्ट (Hotspots) स्थल क्या कहलाते हैं ?

[ A ] जंगल
[ B ] पहाड़
[ C ] जन्तु
[ D ] दावा

Answer ⇒ (A)


32. अमृता देवी बिश्नोई का सम्बन्ध किस वृक्ष के संरक्षण से है।

[ A ] खेजरी
[ B ] आम
[ C ] जामुन
[ D ] पीपल

Answer ⇒ (A)


33. प्राकृतिक जल मार्ग पर जो डैम कंक्रीट अथवा छोटे कंकड़ से बनाए जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?

[ A ] डैम
[ B ] चेकडैम
[ C ] बाँध
[ D ] प्रपात

Answer ⇒ (B)


34. कोयला तथा पेट्रोलियम परम्परागत ईंधन है जो किसके परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुए है ?

[ A ] केवल प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा
[ B ] केवल वनस्पतियों के मृत शरीरों द्वारा
[ C ] सागरी प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा
[ D ] उपरोक्त सभी

Answer ⇒ (D)


35. निम्नलिखित में से प्राकृतिक संसाधन कौन हैं-

[ A ] मृदा
[ B ] जल
[ C ] वन
[ D ] ये सभी

Answer ⇒ (B)

class 10th science objective question

S.N Physics Objective Question 
1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन  
2 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3 विधुत धारा 
4 विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव
5 ऊर्जा के स्रोत  
S.N  Chemistry Objective Question
1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण 
2 अम्ल क्षार तथा लवण
3 धातु एवं अधातु
4 कार्बन और उसके यौगिक
5 तत्वों का वर्गीकरण
S.N  Biology Objective Question
1 जैव प्रक्रम
2 नियंत्रण एवं समन्वय
3 जीव जनन कैसे करते हैं
4 अनुवांशिकता एवं जैव विकास
5 हमारा पर्यावरण
6 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

class 10th science question paper 2022

दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं के छात्र हैं और विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न ( 10th class  science objective question answer in हिंदी ) को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास 10th का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ( 10th class science objective question answer in hindi pdf डाउनलोड ) मिल जाएगा जो प्राकृतिक संसाधन एवं प्रबंधन पाठ का है यह प्रश्न आपके मैट्रिक परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इस प्रश्न को जरूर पढ़ें धन्यवाद

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More