Class 10th Science Objective

तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण Class 10 Objective PDF Download SCIENCE विज्ञान कक्षा-10 Tatvon ka Avarti Vargikaran objective question

Tatvo ka avart vargikaran class 10th Objective : Hello friends, here you have a very important question of class 10 science class 10 science objective questions with answers in hindi which is the periodic classification of elements of the text which is very important for your matric board exam, so if you are a student of class X, then this Question is very important for you, read it once, it is very important for your preparation 10th class Science Objective questions in Hindi pdf .


तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण objective

1.आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है ?

[ A ] वर्ग
[ B ] आवर्त
[ C ] अपररूप
[ D ] कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

2 .आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है –

[ A ] अम्लीय धातु
[ B ] क्षारीय धातु
[ C ] अक्रिय गैस
[ D ] मिश्रधातु

Show Answer
Answer ⇒ (B)

3.आवर्त सारणी में शून्य समूह का तत्त्व है :

[ A ] H
[ B ] He
[ C ] CO2
[ D ] Cl2

Show Answer
Answer ⇒ (B)

4 . मिथेन  में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?

[ A ] 2
[ B ] 4
[ C ] 6
[ D ] 8

Show Answer
Answer ⇒ (B)

5. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है :

[ A ] परमाणु आयतन
[ B ] परमाणु घनत्व
[ C ] परमाणु द्रव्यमान
[ D ] परमाणु संख्या

Show Answer
Answer ⇒ (D)

6. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है :

[ A ] 2 : 1
[ B ] 1 : 2
(c,) 1: 3
[ D ] 3 : 1

Show Answer
Answer ⇒ (C)

7. लोहे की परमाणु संख्या है :

[ A ] 23
[ B ] 26
[ C ] 25
[ D ] 24

Show Answer
Answer ⇒ (B)

8. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या (ऊर्ध्व स्तंभ या समूह की संख्या) होती है :

[ A ] 9
[ B ] 18
[ C ] 11
[ D ] 10

Show Answer
Answer ⇒ (B)

9. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती है ?

[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4

Show Answer
Answer ⇒ (C)

10. आवर्त सारणी में कितने आवर्त (क्षैतिज पंक्तियाँ) होते हैं ?

[ A ] 5
[ B ] 6
[ C ] 7
[ D ] 4

Show Answer
Answer ⇒ (C)

11. हीलियम कैसा तत्त्व है ?

[ A ] अक्रिय
[ B ] क्रियाशील
[ C ] सक्रिय
[ D ] उदासीन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

12. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ?

[ A ] सात
[ B ] नौ
[ C ] आठ
[ D ] बारह

Show Answer
Answer ⇒ (A)

13. त्रिक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?

[ A ] न्यूलैंड्स द्वारा
[ B ] डॉबेराइनर द्वारा
[ C ] मेन्डलीफ द्वारा
[ D ] मोज्ले द्वारा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

14. अष्टक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?

[ A ] लोथर मेयर द्वारा
[ B ] मेन्डलीफ द्वारा
[ C ] डॉबेराइनर द्वारा
[ D ] न्यूलैंड्स द्वारा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

15. मेन्डलीफ के आवर्ती नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म इनमें से किनका आवर्ती फलन होता है ?

[ A ] परमाणु संख्या
[ B ] परमाणु द्रव्यमान
[ C ] परमाणु आयतन
[ D ] परमाण्विक आकार 

Show Answer
Answer ⇒ (B)

16. मेन्डलीफ ने तत्त्वों को किसके बढ़ते क्रम में वर्गीकृत किया ?

[ A ] परमाणु संख्या
[ B ] रासायनिक अभिक्रियाशीलता
[ C ] परमाणु द्रव्यमान
[ D ] संयोजकता

Show Answer
Answer ⇒ (C)

17. आवर्त सारणी के किसी समूह विशेष में तत्वों के विद्युत धनात्मक अभिलक्षण ऊपर से नीचे की ओर आने पर –

[ A ] बढ़ता है
[ B ] घटता है
[ C ] नियत रहता है
[ D ] अनियमित तरीके से परिवर्तित होता है

Show Answer
Answer ⇒ (A)

18. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों के  ऑक्साइड की अम्लीय प्रकृति :

[ A ] घटती जाती है
[ B ] बढ़ती जाती है
[ C ] अपरिवर्तित रहती है
[ D ] अनियमित तरीके से बदलती है

Show Answer
Answer ⇒ (B)

19. निम्नलिखित में से सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैलोजन कौन है ?

[ A ] फ्लोरीन
[ B ] क्लोरीन
[ C ] ब्रोमीन
[ D ] आयोडीन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

20. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक क्षारकीय होगा ? ।

[ A ] Na 2O
[ B ] Al 23
[ C ] SO2
[ D ] NO 2

Show Answer
Answer ⇒ (A)

21. आवर्त सारणी के समूह I के तत्व कहलाते हैं :

[ A ] सामान्य तत्त्व
[ B ] संक्रमण तत्त्व
[ C ] क्षार धातु
[ D ] लेन्थेनाइड्स

Show Answer
Answer ⇒ (C)

22. मैग्नीशियम आवर्त सारणी के किस समूह का सदस्य है ?

[ A ] समूह I
[ B ] समूह II
[ C ] अधातु तत्वों का
[ D ] समूह VIII

Show Answer
Answer ⇒ (B)

23. तत्वों के निम्नलिखित जोड़ों में किनके रासायनिक आचरण (chemical behaviour) समान होंगे ?

[ A ] सोडियम एवं ऐल्युमिनियम
[ B ] आर्गन एवं पोटैशियम .
[ C ] बोरॉन एवं जर्मेनियम
[ D ] नाइट्रोजन एवं फास्फोरस

Show Answer
Answer ⇒ (D)

24. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी संभावना है कि यह अधात्विक अभिलक्षण को प्रदर्शित कर सकता है :

[ A ] As
[ B ] Be
[ C ] B
[ D ] Br

Show Answer
Answer ⇒ (D)

25. आधुनिक आवर्त सारणी का दीर्घतम रूप किसकी प्रस्तुतीकरण है ?

[ A ] मेन्डलीफ
[ B ] मोज्ले
[ C ] लोथर मेयर
[ D ] लुइस पाश्चर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

26. निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन सबसे अधिक अधात्विक गुणधर्म को प्रदर्शित करता है ?

[ A ] ब्रोमीन
[ B ] क्लोरीन
[ C ] फास्फोरस
[ D ] सल्फर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

27. किसने कहा कि तत्त्वों के मूल गुणधर्म उनके परमाणु संख्याएँ हैं न की परमाणु द्रव्यमान ?

[ A ] लोथर मेयर
[ B ] मोज्ले
[ C ] मेन्डलीफ
[ D ] बोर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

28. आधुनिक आवर्त्त नियम के अनुसार, तत्त्वों का गुण धर्म :-

[ A ] परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है
[ B ] परमाणु संख्या का आवर्त फलन है
[ C ] परमाणु साइज का आवर्त फलन है।
[ D ] परमाणु आयतन का आवर्त फलन है

Show Answer
Answer ⇒ (B)

29. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु  साइज (आकार) : –

[ A ] बढ़ता है
[ B ] घटता है
[ C ] अपरिवर्तित रहता है
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

30. वुल्फगांग डॉबेराइनर किस देश से संबंधित है ?

[ A ] फ्रांस
[ B ] जर्मनी
[ C ] अमेरिका
[ D ] ऑस्ट्रेलिया

Show Answer
Answer ⇒ (B)

31. मेन्डेलीफ का जन्म कब हुआ था ?

[ A ] 1834 ई०
[ B ] 1835 ई०
[ C ] 1836 ई.
[ D ] 1837 ई.

Show Answer
Answer ⇒ (A)

32. भारतीय संगीत प्रणाली में संगीत के कितने सूर होते है ?

[ A ] 5.
[ B ] 6
[ C ] 7
[ D ] 8

Show Answer
Answer ⇒ (C)

33. जब मेन्डेलीफ ने अपना कार्य आरंम्भ किया तब तक कितने तत्त्व ज्ञात थे ?

[ A ] 60
[ B ] 61
[ C ] 62
[ D ] 63

Show Answer
Answer ⇒ (D)

34. आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु साइज से क्या पता चलता है ?

[ A ] परमाणु की व्यास
[ B ] परमाणु की त्रिज्या
[ C ] परमाणु की परिधि
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

35. 1 pm (पीकोमीटर) कितने मीटर के बराबर होता है ?

[ A ] 10 -10 m
[ B ] 10 -11 m
[ C ] 10 -12 m
[ D ] 10 -13 m

Show Answer
Answer ⇒ (C)

36. किसी भी तत्त्व की संयोजकता कैसे निर्धारित की जाती है ?

[ A ] इलेक्ट्रॉन की संख्या से
[ B ] प्रोट्रॉन की संख्या से
[ C ] न्यूट्रॉन की संख्या से
[ D ] इनमें सभी से

Show Answer
Answer ⇒ (A)

class 10th science objective question

S.NPhysics Objective Question 
1प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन  
2मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3विधुत धारा 
4विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव
5ऊर्जा के स्रोत  
S.N Chemistry Objective Question
1रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण 
2अम्ल क्षार तथा लवण
3धातु एवं अधातु
4कार्बन और उसके यौगिक
5तत्वों का वर्गीकरण
S.N Biology Objective Question
1जैव प्रक्रम
2नियंत्रण एवं समन्वय
3जीव जनन कैसे करते हैं
4अनुवांशिकता एवं जैव विकास
5हमारा पर्यावरण
6प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

नमस्कार दोस्तों आपको यहां पर कक्षा 10 विज्ञान का अति महत्वपूर्ण प्रश्न class 10 science objective questions with answers in hindi जो तत्वों का आवर्त वर्गीकरण पाठ का है जो आपके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो अगर आप कक्षा दसवीं के छात्र हैं तो यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे एक बार जरूर पढ़ें यह आपके तैयारी के लिए बहुत जरूरी है 10th class Science Objective questions in Hindi pdf. 

Also Read :

  1. vvi objective
  2. padbandh class 10 mcq
  3. class 10 hindi grammar questions
  4. class 10 science vvi question 2022
  5. class 10 social science
  6. sangya kise kahate hain

Related Articles