Class 10 Hindi Grammar

Class 10th Hindi Grammar ( हिंदी व्याकरण ) 18.प्रत्यय

प्रत्यय – यह वह शब्दांश है जो किसी शब्द के अन्त में जोड़ा जाता है; जैसे गानेवाला, कारक। इनमें क्रमशः ‘वाला’ और ‘अक’ प्रत्यय लगा हुआ है।

प्रत्यय के भेद – इसके दो भेद होते हैं

1. कृत् प्रत्यय – जो प्रत्यय क्रिया के धातुरूप के बाद लगते हैं, कृत् प्रत्यय कहलाते हैं और कृत् प्रत्यय से बने हुए शब्दों को कृदन्त कहते हैं।
जैसे—पढ़ + आई (प्रत्यय) = पढ़ाई।

2. तद्धित प्रत्यय – जो प्रत्यय धातु शब्दों को छोड़कर अन्य शब्दों अर्थात् संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और अव्यय के अंत में जुड़कर, उनके अर्थ को बदल दें, वे तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं।
जैसे- मानव + ता = मानवता।

प्रत्यय शब्द मूल शब्द नवीन शब्द
अन्त भीड़भिडन्त
एय कुन्तीकौन्तेय
अव गुरुगौरव
कार कुम्भकुम्भकार
अक चालचालक
अक्कड़ पीपियक्कड़
त्व गुरु गुरुत्व
आ फेरफेरा
पन लडकालडकपन
आई चढ़चढ़ाई
आऊ टिकटिकाऊ
इक धर्मधार्मिक
आहट चिल्लचिल्लाहट
इयत आदमीआदमियत
आका लड़लड़ाका
औती बापबपौती
आक तैरतैराक
अयन रामरामायण
आड़ी खेलखेलाड़ी
निष्ठ कर्मकर्मनिष्ठ
झगड़ झगड़ालूआल
आवट लिखलिखावट

 


 1  . वास्तविक’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) विक
(B) स्ताविक
(C) इक
(D) क

उत्तर⇒(C) इक 


 2 .यह वह शब्दांश है जो किसी शब्द के अंत में जोड़ा जाता है, कहलाता है-

(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) समास
(D) संधि

उत्तर⇒(B) प्रत्यय


3. “धुमक्कड़ मैं कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) अक्कड़
(B) अन्त
(C) कार
(D) एंय

उत्तर⇒(A) अक्कड़


4.”लिखावट’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) वट
(B) आर
(C) एल
(D) आवट

उत्तर⇒(D) आवट


5. ‘घबराहट’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) प्र
(D) आहट

उत्तर⇒(D) आहट


6. “लडाक’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) आकू
(C) प्र
(D) प्रति

उत्तर⇒(B) आकू


7.’टहलना’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) ना
(D) प्रति

उत्तर⇒(C) ना


8. ‘होनहार’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) हार
(D) प्रति

उत्तर⇒(C) हार


9.’झगडालू में कौन-सा प्रत्यय है-

(A) आलू
(B) नि
(C) प्र
(D) प्रति

उत्तर⇒(A) आलू


10. ‘फिरौती’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) औती
(C) प्र
(D) प्रति

उत्तर⇒(B) औती


11. ‘पहनावा’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) प्र
(D) आवा

उत्तर⇒(D) आवा


12. ‘पढ़नेवाला’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) वाला
(D) प्रति

उत्तर⇒(C) वाला


13. “कामना’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) अना
(C) प्र
(D) प्रति

उत्तर⇒(B) अना


14. ‘सेवक’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) प्र
(D) अक

उत्तर⇒(D) अक


15. ‘अभिनेता’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि:
(C) प्र
(D) ता

उत्तर⇒(D) ता


16. ‘ताँगेवाला’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) वाला
(D) प्रति

उत्तर⇒(C) वाला


17. ‘भिखारी’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) आरी
(C) प्र
(D) प्रति

उत्तर⇒(B) आरी


18. गरमाहट’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) प्र
(D) आहट

उत्तर⇒(D) आहट


19. ‘मिठास’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) आस
(D) प्रति

उत्तर⇒(C) आस


20. “लुहारिन.’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) प्र
(D) इन

उत्तर⇒(D) इन


21. “लकड़हारा’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) अड़
(B) हारा
(C) प्र
(D) प्रति

उत्तर⇒(B) हारा


22. “मानवता’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(C) प्र
(B) नि
(D) ता

उत्तर⇒(D) ता


23.“दर्शनीय’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) ईय
(C) प्र
(D) प्रति

उत्तर⇒(B) ईय


24. ‘गतिमान’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) मान
(D) प्रति

उत्तर⇒(C) मान


25. ‘गुणवान’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) वान
(B) नि
(C) प्र
(D) प्रति

उत्तर⇒(A) वान


26. जो प्रत्यय क्रिया के धातुरूप के बाद लगते हैं; कहलाते हैं

(A) तद्धित प्रत्यय
(B) कृत् प्रत्यय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर⇒(B) कृत् प्रत्यय


27. कृत् प्रत्यय से बने हुए शब्दों को कहते हैं

(A) तद्धित
(B) कृदन्त
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर⇒(B) कृदन्त


28. संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और अव्यय के अंत में जुड़कर, उनके अर्थ को बदल दें, वे कहलाते हैं

(A) तद्धित प्रत्यय
(B) कृत् प्रत्यय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर⇒(A) तद्धित प्रत्यय


29. ‘तीरंदाज’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) घूम
(B) नि
(C) मान
(D) अंदाज

उत्तर⇒(D) अंदाज


30. ‘बालक’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) आ
(B) क
(C) अंक
(D) लक

उत्तर⇒(C) अंक


31. “समझौता’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) ता
(B) झौता
(C) औता
(D) ओता

उत्तर⇒(C) औता


32. इनमें कौन-सा शब्द तद्धित नहीं है ?

(A) मानवता
(B) चालू
(C) मनौती
(D) तैराक

उत्तर⇒(D) तैराक


33. “भिडन्त’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) अन्त
(B) क
(C) अक
(D) लक

उत्तर⇒(A) अन्त


34. ‘गौरव’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) ता
(B) अव
(C) औता
(D) ओता

उत्तर⇒(B) अव


35. ‘कुम्भकार’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) अ
(B) क
(C) कार
(D) लक

उत्तर⇒(C) कार


36. ‘चालाक’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) ता
(B) झौता
(C) औता
(D) अक

उत्तर⇒(D) अक


37. चिल्लाहट’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) आहट
(B) क
(C) अक
(D) लक

उत्तर⇒(A) आहट


38. लडाका’ में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) ता
(B) आका
(C) औता
(D) ओता

उत्तर⇒B) आका


Class 10th Hindi Grammer Question Answer 

1वर्ण-विचार ( हिन्दी व्याकरण )
2संज्ञा ( हिन्दी व्याकरण )
3वचन ( हिन्दी व्याकरण )
4लिंग ( हिन्दी व्याकरण )
5सर्वनाम ( हिन्दी व्याकरण )
6विशेषण ( हिन्दी व्याकरण )
7विविध क्रियाएं ( हिन्दी व्याकरण )
8वाच्य ( हिन्दी व्याकरण )
9काल ( हिन्दी व्याकरण )
10कारक ( हिन्दी व्याकरण )
11अव्यय ( हिन्दी व्याकरण )
12संधि ( हिन्दी व्याकरण )
13समास ( हिन्दी व्याकरण )
14पर्यायवाची शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
15विपरीतार्थक शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
16श्रुतिसमभिन्नार्थक ( हिन्दी व्याकरण )
17उपसर्ग ( हिन्दी व्याकरण )
18प्रत्यय ( हिन्दी व्याकरण )
19शब्द – शुद्धि ( हिन्दी व्याकरण )
20शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
21वाक्य ( हिन्दी व्याकरण )
22अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
23मुहावरा ( हिन्दी व्याकरण )
24पदबन्ध ( हिन्दी व्याकरण )
25अनेकार्थी /अनेकार्थ शब्द ( हिन्दी व्याकरण )
26वाक्य-सुद्धि ( हिन्दी व्याकरण )
27अंतर सम्बन्धी ( हिन्दी व्याकरण )

Related Articles