धरती कब तक घूमेगी | पाठ – 5 | OBJECTIVE QUESTION | वर्णिका भाग 2 | कक्षा -10 Dharti kab tak ghumegi objective question answer

धरती कब तक घूमेगी  OBJECTIVE QUESTION

dharti kab tak ghumegi  | धरती कब तक घूमेगी |पाठ – 5 | OBJECTIVE QUESTION | वर्णिका भाग 2 | कक्षा -10 | |warnika bhag 2 |class 10 | Dharti kab tak ghumegi objective question answer


1. सीता को अपने घर ही में कैसा महसूस होता है ?

(A) घुटन
(B) आनंद
(C) सुख
(D) सुख

Show Answer
Answer :- (A) घुटन

2. धरती कब तक घूमेगी शीर्षक कहानी का कहानीकार कौन है ?

(A) श्रीनिवास
(B) सुजाता
(C) सांवर दइया
(D) सातकौड़ी होता

Show Answer
Answer :- (C) सांवर दइया

3. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?

(A) पाप्पाति
(B) मंगम्मा
(C) लक्ष्मी
(D) सीता

Show Answer
Answer :- (D) सीता

4. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहाँ की कहानी है ?

(A) बिहार की
(B) गुजरात की
(C) राजस्थान की
(D) उड़ीसा की

Show Answer
Answer :- (C) राजस्थान की

5. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी में किसकी प्रधानता दी गई है ?

(A) नारी
(B) पुरुष
(C) बच्चों
(D) कोई नही

Show Answer
Answer : – (A) नारी

6. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा की रचना है-

(A) उड़िया
(B) राजस्थानी
(C) कन्नड़
(D) तमिल

Show Answer
Answer :- (B) राजस्थानी

7. ‘धरती कब तक घूमेगी’ के अनुवादक कौन हैं ?

(A) बी. आर. नारायण
(B) के० ए० जमुना
(C) गोपाल दास नागर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं

8. ‘धरती कब तक घूमेगी’ संकलित हैं-

(A) ‘समकालीन भारतीय साहित्य से’
(B) आधुनिक तमिल कहानियों से
(C) ‘माँ’ से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) समकालीन भारतीय साहित्य से


9. सीता घर छोड़कर क्यों चली गयी?

(A) भोजन नहीं मिलने के कारण
(B) 50-50 रु० देने की बात सुनकर
(C) घर अच्छा नहीं होने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) 50-50 रु० देने की बात सुनकर

10. सीता को कितने पुत्र थे?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer
Answer :- (B) तीन

11. सीता के बड़े लड़के का नाम था-

(A) शालीग्राम
(B) कैलाश
(C) सर्वेश
(D) शंकर

Show Answer
Answer :- (B) कैलाश

12. अर्द्धविक्षिप्त सी अवस्था किसकी थी ?

(A) नारायण
(B) कैलाश
(C) सीता
(D) कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) सीता

13. कैलास की पली का नाम क्या था?

(a) राधा
(b) लक्ष्मी
(c) सवीता
(d) कविता

Show Answer
Answer :- (a) राधा

14. कैलास ने अपनी माँ (सीता) को कितने रुपए प्रति माह देने के लिए कहा?

(a) 50 रुपया
(b) 100 रुपया
(c) 60 रुपया
(d) 80 रुपया

Show Answer
Answer :- (a) 50 रुपया

15. किसके भीतर आँसुओं का समुद्र भर गया :

(a) सीता के
(b) कैलास के
(c) राधा के
(d) बिज्जू के

Show Answer
Answer :- (a) सीता के

16. सीता कितने-कितने दिन एक लड़के के पास रहती थी:

(a) एक-एक महीना
(b) दो-दो महीना
(c) तीन-तीन महीना
(d) चार-चार महीना

Show Answer
Answer :- (a) एक-एक महीना

17. सीता अपने को मानती है:

(a) भिखारिन
(b) बेकार
(c) समझदार
(d) दु:खी

Show Answer
Answer :- (a) भिखारिन