ढहते विश्वास | पाठ -2 | OBJECTIVE QUESTION | वर्णिका भाग 2 | कक्षा -10 Class 10th hindi objective

ढहते विश्वास | पाठ -2 | OBJECTIVE QUESTION Dhahte Vishwas objective question answer
1. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उड़ीसा
(D) केरल
2. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का कहानीकार कौन है ?
(A) श्री निवास
(B) साँवर दइया
(C) सातकौड़ी होता
(D) सुजाता
3. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) लक्ष्मी
(B) सीता
(C) गीता
(D) मंगम्मा
4. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में कहाँ के जन-जीवन का चित्रण किया गया है ?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) पंजाब
5.ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का वर्णन किया गया है ?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) गंडक
(D) सतलज
6. ढहते विश्वास किस भाषा में रचित कहानी है ?
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) उड़िया
7. लक्ष्मी कौन थी ?
(A) एक सम्भ्रान्त महिला
(B) एक दीन महिला
(C) गाँव का सरपंच
(D) इनमें से कोई नहीं
8. लक्ष्मी के पास कितनी जमीन थी?
(A) एक बीघा
(B) दो बीघा
(C) तीन बीघा
(D) चार बीघा
9. ढहते विश्वास कहानी किस राज्य की प्राकृतिक आपदा पर आधारित है-
(A) बिहार
(B गुजरात
(C) उड़ीसा
(D) मध्यप्रदेश
10. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का भयावह दृश्य प्रस्तुत किया गया है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) महानन्दा
(C) सोन
(D) कोशी
11. लक्ष्मी के गाँव के समीप किस देवी-देवता के मंदिर थे ?
(A) माँ मूण्डेश्वरी देवी एवं भगवान शिव
(B) माँ कात्यायनी एवं शिव
(C) माँ लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु
(D) इनमें से कोई नहीं
12. बाढ़ के पानी को रोकने के लिए गाँव के लोग किस बाँध को मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे ?
(A) हीराकुंड
(B) दलेई
(C) भाखड़ा
(D) कोई नहीं
13. गुणनिधि कहाँ से लौटा था ?
(A) कलकत्ता
(B) राउरकेला
(C) जयपुर
(D) कटक
14. कौन स्वयंदल के साथ बाँध की मरम्मत में लगा था ?
(A) लक्ष्मण
(B) गुणनिधि
(C) अच्युत
(D) कोई नहीं
- दही वाली मंगम्मा | पाठ -1 | OBJECTIVE
- माँ – कहानी | पाठ -3 | OBJECTIVE QUESTION
- नगर कहानी | पाठ -4 | OBJECTIVE QUESTION
- धरती कब तक घूमेगी | पाठ – 5 | OBJECTIVE
hindi objective question 2022
hindi objective question 2022 matric exam 2022 question paper board ka paper 2022 | matric ka question model paper 10th class 2022 | 2022 ka matric ka question | matric 2022 ka question | 10th guess paper 2022 Youtybe –High Target