Class 10th Hindi Subjective

वर्णिका भाग 2 कक्षा 10 | पाठ -5 धरती कब तक घूमेगी | Subjective Question Bihar Board Matric Exam 2023

वर्णिका भाग 2 कक्षा 10 | पाठ -5 धरती कब तक घूमेगी : मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए यहां पर आपको धरती कब तक घूमेगी पाठ का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। जो आपके कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। तो अगर आप इस बार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो नीचे दिए गए प्रश्न को जरूर पढ़ें। धरती कब तक घूमेगी सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए यहां पर किया गया है। और ( Dharti kab tak ghumegi objective question ) धरती कब तक घूमेगी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ) भी आपको आसानी से मिल जाएगा। 


1. सीता का चरित्र चित्रण करें ।

उत्तर–सीता एक विधवा पर सहिष्णु महिला थी। वह बहुओं की विषाक्त बातों का कभी उत्तर नहीं देती। वह अपने हृदय को पत्थर कर अपने ही घर में विराना बनकर रह रही थी। बेटों ने उसे एक-एक महीने पाली पर रखा तो वह कुछ। नहीं बोली पर जब उसे 50 रु० प्रतिमाह देने की बात बेटों ने बिना उससे राय लिए। ही तय कर की तो उसका स्वाभिमान जगा और वह घर से निकल पड़ी। इस प्रकार सीता सुख-दु:ख में समरस रहनेवाली, शान्त प्रकृति की स्वाभिमानिनी और दृढ़ निश्चय प्रकृति की महिला है।


2 . ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी के शीर्षक की सार्थकता सिद्ध करें।

उत्तर- इस कहानी का शीर्षक ‘धरती कब तक घूमेगी’ घटना-प्रधान है । सीता अपने बेटों और उनसे अधिक बहुओं का विष सहते-सहते परेशान हो जाती है। उसे अपना पूर्व का जीवन स्मरण हो आता है। उसने आकाश की ओर दृष्टि उठाकर देखी और फिर पृथ्वी की ओर देखकर महसूस किया कि पृथ्वी और आकाश के बीच घुटन भरी हुई है। दो रोटियाँ ही सबकुछ नहीं, इनके अलावे भी तो कुछ है और वही अलावा वाली इच्छाएँ ही तो दुख भोगने को बाध्य करती हैं। सीता को आशा है कि धरती घूमेगी, पर कब तक घूमेगी? अतः यह शीर्षक सार्थक है।


3. “इस समय उसकी आँखों के आगे न तो अँधेरा था और न ही उसे धरती और आकाश के बीच घुटन हुई।’ सप्रसंग व्याख्या करें।

उत्तर – प्रस्तुत पंक्तियाँ सिद्धहस्त कथाकार सांवर दइया की लेखनी से स्यूत ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी से उद्धत हैं।  बेटे और बहुओं के विषाक्त वातावरण में रहते सीता प्रायः अर्द्धविक्षुब्ध हो चुकी थी। उसे धरती और आकाश संकुचित दीख पड़ रहे थे क्योंकि मन का भाव ही मनुष्य बाह्य प्रकृति में देखता है। घर के घुटन ने उसे मानसिक अस्वस्थ बना दिया था। महीने-महीने पाली बदलकर तो उसने पाँच वर्षों की लम्बी अवधि काट दी पर 50 रु० प्रतिव्यक्ति प्रतिमाह देने की बात से वह तिलमिला उठी और कठोर निर्णय न लेते हुए अपने कुछ फटे-पुराने कपड़े लेकर उस घुटन भरे घर से तडके निकल पडी। इस समय मन शान्त और हृदय उद्वेग राहत था। उसकी आँखों के आगे। ग अभी न तो अँधेरा था और न धरती-आकाश के बीच घुटन । उसका मन जैसे शांत और निर्मल हो गया प्रकृति भी वैसी ही दीख रही थी।


4. सीता क्या सोचकर घर से निकल पड़ी ?

उत्तर -प्रतिमाह 50-50 रु० देने की बात सुनकर सीता को हार्दिक पीड़ा हुई। उसने सोचा कि जब मुझे मजदूरी ही करनी है तो कहीं भी कर लूँगी और रोटी खा लँगी। यही सोचकर वह घुटन में घर से निकल पड़ी।


5. सीता अपनी स्थिति को किससे तुलना करती है ?

उत्तर—बच्चों का खेल-‘माई-माई रोटी दे’। भिखारिन आती है और कहती है-“माई-माई रोटी दे” अन्दर से उत्तर मिलता है-यह घर छोड़ दूसरे घर जा। सीता भी अपने को उस भिखारिन जैसी मानती है। इसे भी महीना पूरे होते ही वही आदेश सुनाई देता है।


6. सीता अपने ही घर में क्यों घुटन महसूस करती है ?

उत्तर सीता विधवा होने के बाद बेटे और बहुओं से उपेक्षित हो गई है। बात-बात पर उसे मात्र दो रोटियों के लिए ताने सुनने पड़ते हैं। इससे वह सर्वदा अपमानित महसूस करती है । उसे लगता है कि धरती आकाश सिमटकर बहत छोटा हो गया है। इसलिए सीता अपने ही घर में घुटन महसूस करती है।


7. पाली बदलने पर बच्चों की खुशी, माता-पिता की नाखशी का कारण क्या था? ‘नगर’ शीर्षक कहानी के आधार पर बतायें।

उत्तर -बच्चों के निष्कलुष हृदय में अपनी दादी के लिए प्यार है। अत: पाली बदलने पर बच्चे हर्षित होकर उसके पास आते और कहते-“दादीजी, कल से आप हमारे घर खाना खायेंगी, हम साथ ही साथ खायेंगे। बच्चों के लिए दादी का सान्निध्य और प्यार आनन्ददायक था। अतः वे खुश होते पर उसनमा अपनी माँ को भार समझते थे, इसलिए वे नाखुश होते ।


धरती कब तक घूमेगी प्रश्न उत्तर

  S.N  वर्णिका भाग 2 SUBJECTIVE 
 1पाठ -1 | दही वाली मंगम्मा
 2पाठ -2 | ढहते विश्वास
 3पाठ -3 | माँ – कहानी
 4पाठ -4 | नगर कहानी
 5पाठ -5 | धरती कब तक घूमेगी

class 10th Hindi Varnika bhag 2 Dharti kab tak ghume ki subjective question answer Bihar board Matric exam 2023 क्लास 10th हिंदी वर्णिका भाग 2 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर धरती कब तक घूमेगी पाठ का यहां पर दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

 

Related Articles