
SCIENCE विज्ञान OBJECTIVE क्रैश कोर्स PART-5 Wigyan Ka vvi Question For Board Exam
SCIENCE OBJECTIVE क्रैश कोर्स PART-5 |
Science objective question
1. विधुत धारिता का मात्रक होता है।
उत्तर – फैराडे
2. धात्विक चालको का ताप बढ़ने पर उनका प्रतिरोध
उत्तर – बढ़ता है
3. विधुत धारा का मात्रक है
उत्तर – ऐम्पियर
4. विधुत हीटर में किस पदार्थ का उपयोग होता है।
उत्तर – नाइक्रोम
5. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक
उत्तर – ओम मीटर
6. विधुत आवेश के प्रवाह को क्या कहते है ?
उत्तर -विधुत धारा
7. जिस विधुत परिपथ में धारा दोनो दिशाओं में प्रवाहित होती है उसे कहते है ?
उत्तर – प्रत्यावर्ती धारा
8. प्रतिरोध का SL मात्रक ?
उत्तर – ओम
9. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है ?
उत्तर – 1.6×10 ⁻¹⁹ कुलम्ब
10. लम्बाई बढ़ने तार का प्रतिरोध।
उत्तर – बढ़ता है
11. टंगस्टन का गलनांक है ?
उत्तर -3000°C
12. टंगस्टन के वाष्पीकरण को रोकने के लिए बल्ब में किस गैस को भरा जाता है।
उत्तर – निष्क्रीय गैस को
13. लघुपथन या शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए विधुत परिपथ में जोड़ा जाता है ।
उत्तर – प्रयूज तोर को
14. एमीटर का प्रतिरोध होता है
उत्तर – बहुत कम
15. वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है
उत्तर – बहुत अधिक
16. घरो में परिपथ समूहिल रहता है।
उत्तर – समांतर क्रम में
17. मानव शरीर का प्रतिरोध होता है
उत्तर – 30000 ओम
18. शक्ति को S.I मात्रक है।
उत्तर – वाट या जूल/सेकण्ड
19. हीटर का तार बना होता है
उत्तर – नाइक्रोम का
20. जिस विधुत परिपथ में धारा एक ही दिशा में प्रवाहित होती है| उसे कहते है
उत्तर – दिष्ट धारा
21. एक तार को खीचकर उसकी लम्बाई दुगुना करने पर उसका प्रतिरोध हो जायेगा।
उत्तर – चार गुना
22. धातुओं में धारावाहक होते है
उत्तर – मुक्त इलेक्ट्रॉन
23. ओम के नियम में किसका मान अचर या नियत है।
उत्तर – ताप का
24. 1H.P का मान होता है।
उत्तर – 746 वाट
25. प्रेरकत्व का S.I मात्रक होता है।
उत्तर – हेनरी