मैट्रिक परीक्षा 2024 क्रैश कोर्स फ्री में 

Class 10 Science V.V.I Question PART- 12 Matric Exam 2024 क्रैश कोर्स मैट्रिक परीक्षा के लिए जरूर पढ़ें।

Science V.V.I Question PART- 12

क्लास 10th साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 

1. हृदय से रक्त को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाती है | 

उत्तर ⇒ निलय द्वारा


2. रक्त दाब मापने वाला यंत्र है

उत्तर ⇒ स्फैग्नो-मैनोमीटर


3. रक्त का कौन-सा अवयव घालय स्थान से रक्त स्त्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूध करता है | 

उत्तर ⇒ प्लेट लैंट्स 


4. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडिन डालने से पहले पत्ती को एलकोहॉल में उबाला जाता है।

उत्तर ⇒  क्लोरोफील को घोलने के लिए।


5. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है

उत्तर ⇒ 10 X पर  


6. तिलचट्टा का श्वसन अंग है ?

उत्तर ⇒ ट्रैकिया 


7 मछलियां किस अंग के द्वारा श्वसन करती है।

उत्तर ⇒ गिल्स से 


8. पौधों के पत्तियों के रंध्रो द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन की क्रिया को कहते हैं –

उत्तर ⇒ वाष्पोत्सर्जन 


9. पौधे हरे क्यों होते है।

उत्तर ⇒ क्लोरोफिल के कारण 


10. कौन सी क्रिया सभी जीवों के लिए अनिवार्य है।

उत्तर ⇒ श्वसन 


11. कौन-सी अंतः स्त्रावी ग्रंथी वृक्क के दोनो ओर उपर स्थित होती है !

उत्तर ⇒  एड्रीनल या अधिवृक्क


12. अधिकतर पादप नियंत्रक उत्पन्न होते है !

उत्तर ⇒  बढ़ते तने या बढ़ते जड़ के अग्र भाग से !


13. तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती है।

उत्तर ⇒ 3


14. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते है।

उत्तर ⇒  मेरूरज्जु


15. अंतः स्त्रावी ग्रंथीयाँ होती है !

उत्तर ⇒  नलिकावाहिनी


16. लैंगर हैंस की दीपिकाएँ पाई जाती है

उत्तर ⇒  अग्न्याशय में


17. अग्न्याशय द्वारा हार्मोन का स्त्राव होता है।

उत्तर ⇒ इंसुलिन एवं ग्लूकोगॉन


18. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण संभव है।

उत्तर ⇒  एब्सिसिल अम्ल


19. अवटुग्रंथी को थायरॉक्सिन हामीन बनाने के लिए आवश्यक है

उत्तर ⇒  सोडियम एवं आयोडिन।


20. हमारे शरीर में नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य तंत्रिका तंत्र तथा –

उत्तर ⇒  हार्मोन का।


21. वह प्रक्रम जिसके द्वारा जीव अपने जैसी संतान की उत्पती करते है !

उत्तर ⇒ निषेचन कहलाता है।


22. जनेच कितने प्रकार से होता है !

उत्तर ⇒ दो


23. स्त्रीकेसर के आधारित भाग को कहते हैं !

उत्तर ⇒ अंडाशय


Next Part Of V.V.I  Question Science

Science V.V.I Question PART- 1
Science V.V.I Question PART- 2
Science V.V.I Question PART- 3
Science V.V.I Question PART- 4
Science V.V.I Question PART- 5
Science V.V.I Question PART- 6
Science V.V.I Question PART- 7
Science V.V.I Question PART- 8
Science V.V.I Question PART- 9
Science V.V.I Question PART- 10
Science V.V.I Question PART- 11
Science V.V.I Question PART- 12