SOCIAL SCIENCE OBJECTIVE क्रैश कोर्स PART- 1 : मैट्रिक परीक्षा 2021 || सामाजिक विज्ञान || OBJECTIVE क्रैश कोर्स || PART- 1

SOCIAL SCIENCE OBJECTIVE क्रैश कोर्स PART- 1 सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का क्रैश कोर्स यहां पर दिया गया है। जो आपके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण ( Social Science Class 10 important questions ) है। यहां पर वैसे प्रश्न दिए गए हैं। जो आपके परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं। तो आप नीचे दिए गए प्रश्न को अच्छी तरह से पढ़ें। यह सब प्रश्न आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

Social Science Class 10 important questions with Answers pdf in hindi

1⇒ यूरोप में राष्ट्रवाद की पहली स्पष्ट अभिव्यक्ति कब हुई ।

उत्तर ⇒1789 की फ्रांसिसी क्रांति के साथ।


2 ⇒ जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था।

उत्तर ⇒नेपोलियन बोनापार्ट।


3 ⇒ फ्रांस में किस शासक वंश की पुनस्थापना वियना–कांग्रेस द्वारा की गई थी।

उत्तर ⇒ बूर्बोवंश


4 ⇒ इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरूद्ध कौन देश था

उत्तर ⇒ऑस्ट्रिया


5 ⇒ मेजिनी का संबंध किस संगठन से था।

उत्तर ⇒कार्बोनरी


6⇒ जालवेरिन एक संस्था थी

उत्तर ⇒व्यापारियों की


7⇒ 1829 की एड्रियानोपुल की संधि किस देश के साथ हुई ।

उत्तर ⇒तुर्की


8 ⇒ “काउण्ट काबूर” को विक्टर एमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया था।

उत्तर ⇒प्रधानमंत्री


9 ⇒ ‘गैरीबाल्डी पेशे से क्या था।

उत्तर ⇒नाविका


10 ⇒ इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अंतर्गत है।

उत्तर ⇒यूरोप


11 ⇒ ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया था।

उत्तर ⇒विस्मार्क।


12 ⇒ यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान प्रेरणास्त्रोत रहा।

उत्तर ⇒यूनान


13 ⇒  फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई

उत्तर ⇒1871


14 ⇒ किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ !

उत्तर ⇒सेडान का युद्ध


15 ⇒ “यंग यूरोप” की स्थापना किसने की थी।

उत्तर ⇒मेजिनी ने


16 ⇒ 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था

उत्तर ⇒सेडॉन में


17 ⇒ नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की ।

उत्तर ⇒राईन संघ


18 ⇒  हंगरी की भाषा क्या थी।

उत्तर ⇒मैग्यार


19 ⇒  जॉल्वेराइन की स्थापना किस राज्य ने की।

उत्तर ⇒प्रशा ने


20 ⇒ यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई।

उत्तर ⇒तुर्की की।


21 ⇒ मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद की प्रतीक थी।

उत्तर ⇒फ्रांस


22 ⇒ ऐक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ।

उत्तर ⇒1707 ई०


23 ⇒ 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ।

उत्तर ⇒संवैधानिक राजतंत्र।


24 ⇒ सेडाओं के युद्ध में किसकी पराजय हुई।

उत्तर ⇒ऑस्ट्रिया की।


25 ⇒ रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ।

उत्तर ⇒1861


Social Science Class 10 important questions

 SOCIAL SCIENCE OBJECTIVE क्रैश कोर्स PART- 2
 SOCIAL SCIENCE OBJECTIVE क्रैश कोर्स PART- 3
 SOCIAL SCIENCE OBJECTIVE क्रैश कोर्स PART- 4
 SOCIAL SCIENCE OBJECTIVE क्रैश कोर्स PART- 5
 SOCIAL SCIENCE OBJECTIVE क्रैश कोर्स PART- 6

Here is the crash course of important objective question of social science. bihar board objective Question For matric Exam 2021 Which is very important for your matriculation board exam. Here are the questions like this. Which are asked repeatedly in your exam. So you read the below question thoroughly. All these questions are very important for your exam. Matric 2021 ka objective Question

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More