Class 10th Social Science Objective

Class 10 History भारत में राष्ट्रवाद Objective Question Answer 2026

Bihar Board Class 10 Social Science (इतिहास) Nationalism in India Objective 2026 : दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे हैं। तो आपको यहां पर सामाजिक विज्ञान इतिहास का महत्वपूर्ण चैप्टर भारत में राष्ट्रवाद का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां पर दिया गया है। जो आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तो नीचे दिए गए सभी प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें ।


Class 10th History Nationalism in India Objective Questions 2026 PDF

[ 1 ] . गाँधीजी ने दांडी यात्रा किस तिथि को आरंभ की ?

(A) 12 जनवरी 1930 को
(B) 12 फरवरी 1930 को
(C) 12 मार्च 1930 को
(D) 12 अप्रैल 1930 को

Show Answer
Answer :- (C) 12 मार्च 1930 को

[ 2 ]. गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत कब की ?

(A) 1 मार्च, 1920
(B) 1 मई, 1920
(C) 1 अगस्त, 1920
(D) 1 दिसम्बर, 1920

Show Answer
Answer :- (C) 1 अगस्त, 1920

[ 3 ]. गाँधीजी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन का आरंभ किस कार्य से किया ?

(A) आमरण अनशन से
(B) कैसर-ए-हिंद का पदक वापस कर
(C) दांडी यात्रा द्वारा
(D) पूर्ण स्वाधीनता दिवस मनाकर

Show Answer
Answer :- (C) दांडी यात्रा द्वारा

[ 4 ]. निम्नलिखित में से किस समझौता को दिल्ली समझौता के नाम से जाना जाता है ?

(A) गाँधी-इरविन समझौता
(B) गाँधी-अम्बेदकर समझौता
(C) काँग्रेस-लीग समझौता
(D) काँग्रेस-समाजवादी समझौता

Show Answer
Answer :- (A) गाँधी-इरविन समझौता

[ 5 ]. इंडियन नेशनल काँग्रेस का संस्थापक किसे माना जाता है?

(A) आनंदमोहन बसु को
(B) दादाभाई नौरोजी को
(C) व्योमेशचंद्र बनर्जी को
(D) ए. ओ. ह्यूम को

Show Answer
Answer :- (D) ए. ओ. ह्यूम को

[ 6 ]. आर्स एक्ट किसने लागू किया था ?

(A) डलहौजी ने
(B) कैनिंग ने
(C) लिटन ने
(D) रिपन ने

Show Answer
Answer ;- (C) लिटन ने

[ 7 ] लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?

(A) 1916
(B) 1918
(C) 1920
(D) 1922

Show Answer
Answer :- (A) 1916

[ 8 ]. रॉलेट एक्ट क्यों पारित किया गया ?

(A) क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए
(B) सरकारी नौकरियों में प्रवेश के लिए
(C) शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए
(D) कालाबाजारी रोकने के लिए

Show Answer
Answer :- (A) क्रांतिकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए

[ 9 ] निम्नलिखित में से किसका नाम ‘बादशाह खान’ या ‘सीमांत गाँधी’ है ?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(B) सर सैयद अहमद खाँ
(C) महात्मा गाँधी
(D) आगा खाँ

Show Answer
Answer :- (A) खान अब्दुल गफ्फार खाँ

[ 10 ]. पूना समझौता किनके मध्य सम्पन्न हुआ।

(A) गाँधी और जिन्ना के बीच
(B) गाँधी और अंबेडकर के बीच
(C) परिवर्तनवादियों और अपरिवर्तनवादियों के बीच
(D) तिलक और लाला लाजपत राय का

Show Answer
Answer :- (A) गाँधी और जिन्ना के बीच

[ 11 ]. जालियाँवाला बाग हत्याकांड के उपरान्त किसका गठन किया गया था ?

(A) डायर समिति
(B) मांटेग्यू समिति
(C) चेम्सफोर्ड समिति
(D) हंटर समिति

Show Answer
Answer :- (D) हंटर समिति

[ 12 ]. भारतीय राष्ट्रवाद के उदय का सबसे प्रमुख कारण क्या था ?

(A) अँगरेजी साम्राज्यवाद के विरुद्ध असंतोष
(B) साहित्य एवं समाचारपत्रों का प्रकाशन
(C) भारत का राजनीतिक एकीकरण
(D) भारत का प्रशासनिक एकीकरण

Show Answer
Answer :- (A) अँगरेजी साम्राज्यवाद के विरुद्ध असंतोष

[ 13 ]. गाँधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना क्यों की?

(A) नमक कानून भंग करने के उद्देश्य से
(B) ब्रिटिश अधिकारियों के विद्रोह करने हेतु
(C) व्यापारियों के विद्रोह हेतु
(D) उद्योगपतियों के विद्रोह हेतु

Show Answer
Answer :- (A) नमक कानून भंग करने के उद्देश्य से

[ 14 ]. रम्पा विद्रोह कब हुआ था ?

(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919

Show Answer
Answer :- (A) 1916

[ 15 ]. जालियाँवाला बाग हत्याकांड किस तिथि को हुआ ?

(A) 13 अप्रैल, 1919 ई.
(B) 14 अप्रैल, 1919 ई०
(C) 15 अप्रैल, 1919 ई.
(D) 16 अप्रैल, 1919 ई.

Show Answer
Answer :- (A) 13 अप्रैल, 1919 ई.

[ 16 ]. 1911 ई. में बंगाल विभाजन किसने वापस लिया?

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड हार्डिंग

Show Answer
Answer :- (D) लॉर्ड हार्डिंग

[ 17 ]. पूर्ण स्वराज्य की मांग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?

(A) 1929, लाहौर
(B) 1931, करांची
(C) 1933, कलकत्ता
(D) 1937, बेलगाँव

Show Answer
Answer :- (A) 1929, लाहौर

[ 18 ]. बंबई में कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना कब हुई?

(A) 1933
(B) 1934
(C) 1935
(D) 1926

Show Answer
Answer :- (B) 1934

[ 19 ]. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ?

(A) गुरदयाल सिंह, 1916
(B) चन्द्रशेखर आजाद, 1920
(C) लाला हरदयाल, 1913
(D) सोहन सिंह भाखना, 1918

Show Answer
Answer :- (C) लाला हरदयाल, 1913

Class 10 सामाजिक विज्ञान इतिहास Objective Question 2026 (भारत में राष्ट्रवाद)

[ 20 ]. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ?

(A) 1923, गुरु गोलवलकर
(B) 1925, के. बी. हेडगेवार
(C) 1926, चित्तरंजन दास
(D) 1928, लालचंद

Show Answer
Answer :- (B) 1925, के. बी. हेडगेवार

[ 21 ]. गाँधीजी ने नमक कानुन किस तिथि को भंग किया ?

(A) 2 मार्च 1930 को
(B) 12 मार्च 1930 को
(C) 6 अप्रैल 1930 को
(D) 25 मई 1930 को

Show Answer
Answer :- (C) 6 अप्रैल 1930 को

[ 22 ]. ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक किनके द्वारा लिखी गई ?

(A) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
(B) गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा
(C) लाला लाजपत राय द्वारा
(D) मोहनदास करमचंद गाँधी द्वारा

Show Answer
Answer :- (D) मोहनदास करमचंद गाँधी द्वारा

[ 23 ]. किसने 1920 ई. में ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की ?

(A) लाला लाजपत राय
(B) एम. एन. जोशी
(C) सत्यभक्त
(D) एम. एन राय

Show Answer
Answer :- (D) एम. एन राय

[ 24 ]. अलीगढ़ आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?

(A) अब्दुल लतीफ ने
(B) आगा खाँ ने
(C) सैयद अहमद खाँ ने
(D) नवाब बकर-उल-मुल्क ने

Show Answer
Answer :- (C) सैयद अहमद खाँ ने

[ 25 ]. ‘वेदो की ओर लौटो’ का नारा किसने दिया ?

(A) दयानंद सरस्वती
(B) राजाराम मोहन राय
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) रामकृष्ण परमहंस

Show Answer
Answer :- (A) दयानंद सरस्वती

[ 26 ] ‘स्वराज दल’ के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) चितरंजन दास

Show Answer
Answer :- (B) मोतीलाल नेहरू

[ 27 ]. किस तिथि को पूर्ण स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया।

(A) 31 दिसंबर 1929 को
(B) 26 जनवरी 1930 को
(C) 12 मार्च 1930 को
(D) 1 मार्च 1932 को

Show Answer
Answer :- (D) 1 मार्च 1932 को

[ 28 ]. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?

(A) राधाकांत ने
(B) रामकृष्ण परमहंस ने
(C) विवेकानंद ने
(D) दयानंद सरस्वती ने

Show Answer
Answer :- (D) दयानंद सरस्वती ने

Matric Exam 2026 – History भारत में राष्ट्रवाद Objective MCQ in Hindi

[ 29 ]. फॉरवर्ड ब्लॉक के संस्थापक कौन थे ?

(A) एम० एन० राय
(B) सत्यभक्त
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) एन. एम. जोशी जर

Show Answer
Answer :- (C) सुभाषचंद्र बोस

[ 30 ]. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई ?

(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चंपारण

Show Answer
Answer :- (A) बारदोली

[ 31 ]. असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव काँग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?

(A) सितंबर 1920, कलकत्ता
(B) अक्टूबर 1920, अहमदाबाद
(C) नवम्बर 1920, फैजपुर
(D) दिसम्बर 1920, नागपुर

Show Answer
Answer :- (A) सितंबर 1920, कलकत्ता

[ 32 ]. भारत में खिलाफत आंदोलन कब और किस देश के शासक के समर्थन में शुरू हुआ ?

(A) 1930, तुर्की
(B) 1920, अरब
(C) 1920, फ्रांस
(D) 1920, जर्मनी

Show Answer
Answer :- (A) 1930, तुर्की

[ 33 ]. श्रमिक विवाद अधिनियम कब बनाया गया ?

(A) 1920
(B) 1926
(C) 1928
(D) 1929

Show Answer
Answer :- (D) 1929

[ 34 ]. अली मुसालियार ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया था?

(A) रम्पा विद्रोह
(B) खोंड विद्रोह
(C) संथाल विद्रोह
(D) मोपला विद्रोह

Show Answer
Answer :- (D) मोपला विद्रोह

[ 35 ]. खलीफा पद की समाप्ति तुर्की में कब सम्पन्न की गई ?

(A) 1924 में
(B) 1930 में
(C) 1919 में
(D) 1920 में

Show Answer
Answer :- (A) 1924 में

[ 36 ]. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किसने की ?

(A) एम. एन. राय
(B) पी. एन. राय
(C) पी. सी. राय
(D) ए. के. सेन

Show Answer
Answer :- (A) एम. एन. राय

[ 37 ]. दक्षिण अफ्रिका से गाँधीजी किस वर्ष भारत वापस आए ?

(A) 1891 में
(B) 1893 में
(C) 1915 में
(D) 1916 में

Show Answer
Answer :- (C) 1915 में

[ 38 ]. गाँधीजी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

Show Answer
Answer :- (B) द्वितीय

[ 39 ]. साइमन आयोग किस वर्ष भारत आया ?

(A) 1922 में
(B) 1924 में
(C) 1927 में
(D) 1928 में

Show Answer
Answer :- (D) 1928 में

भारत में राष्ट्रवाद Objective Question Class 10

[ 40 ], काँग्रेस समाजवादी दल की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1929 में
(B) 1930 में
(C) 1931 में
(D) 1934 में

Show Answer
Answer :- (D) 1934 में

[ 41 ]. गाँधीजी को ‘महात्मा’ की उपाधि किसने दी ?

(A) गोपालकृष्ण गोखले ने
(B) श्रीमती एनी बेसेंट ने
(C) रवींद्रनाथ ठाकुर ने
(D) अबुल कलाम आजाद ने

Show Answer
Answer :- (C) रवींद्रनाथ ठाकुर ने

[ 42 ] सांप्रदायिक निर्णय की घोषणा किसने की थी ?

(A) लॉयड जॉर्ज ने
(B) विंस्टन चर्चिल ने
(C) मैक्डोनॉल्ड ने
(D) एटली ने

Show Answer
Answer :- (C) मैक्डोनॉल्ड ने

[ 43 ]. तीनकठिया प्रणाली लागू हुआ था ? 

(A) उद्योगपतियों पर
(B) व्यापारियों पर
(C) श्रमिकों पर
(D) किसानों पर

Show Answer
Answer :- (D) किसानों पर

[ 44 ] टाना भगत आंदोलन किन आदिवासियों में हुआ ?

(A) संथालों में
(B) कोलों में
(C) भीलों में
(D) ओरोंवों में

Show Answer
Answer :- (D) ओरोंवों में

[ 45 ]. भारतीय स्वाधीनता समिति की स्थापना कहाँ की गई ?

(A) काबुल में
(B) पेशावर में
(C) जर्मनी में
(D) कनाडा में

Show Answer
Answer :- (C) जर्मनी में

Class 10 History भारत में राष्ट्रवाद Objective Questions Answer

History ( इतिहास ) Objective Question 2026

  1.यूरोप में राष्ट्रवाद
  2.समाजवाद एवं साम्यवाद 
  3.हिंद – चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
  4.भारत में राष्ट्रवाद
 5.अर्थव्यवस्था और आजीविका 
  6.शहरीकरण एवं शहरी जीवन
 7.व्यापार और भूमंडलीकरण
  8.प्रेस- सांस्कृति एवं राष्ट्रवाद