bihar board class 10th hindi objective question 2022 – बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 | Question Bannk -1

bihar board class 10th hindi objective question 2022
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 “Bihar Board Matric Exam 2022” के लिए आपको हिंदी hindi का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न important Questions दिया गया है , जो आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यह सब प्रश्न पिछले साल पूछा गया है यानी कि यह प्रश्न आपको क्वेश्चन बैंक Question Bank में भी मिल जाएगा ! यहां पर आपको सभी विषय का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन important objective Question मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए मिल जाएगा |
class 10th hindi objective question 2022
1. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति है-
(A) विवेकानन्द की
(B) रामकृष्ण परमहंस की
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) कालिदास की
(D) कालिदास की
2. लक्ष्मी ……………………. कहानी की केन्द्रीय पात्र है ।
(A) ढहते विश्वास
(B) धरती कब तक घूमेगी
(C) माँ
(D) नगर
(A) ढहते विश्वास
3. गुणवाचक विशेषण है-
(A) तीन किलो
(B) चार
(C) अधिक
(D) अच्छा
(D) अच्छा
4. स्वर-संधि का उदाहरण नहीं है-
(A) गिरीश
(B) महेन्द्र
(C) एकैक
(D) वाग्पति
(D) वाग्पति
5. ‘सदियों की ठंडी बूझी राख सगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है’। यह पंक्ति है-
(A) दिनकर की
(B) निराला की
(C) महादेवी की
(D) अज्ञेय की
(A) दिनकर की
6. पंडित बिरजू महाराज का जन्म ……….. ई० में हुआ।
(A) 1935
(B) 1936
(C) 1937
(D)1938
(D)1938
7. अशुद्ध शब्द है-
(A) कर्तव्य
(B) अंगार
(C) रोशनी
(D) दुरात्मा
(D) दुरात्मा
8. मैक्समूलर ने ………….. वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत अध्ययन प्रारम्भ किया।
(A) पन्द्रह
(B) सोलह
(C) सत्रह
(D) अठारह
(D) अठारह
9. फ्रांस का प्रमुख कला केन्द्र रहा है-
(A) एफिल टावर
(B) ओविन्यो
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) ओविन्यो
10. ‘जित-जित मैं निरखत हूँ’ पाठ की विधा है-
(A) साक्षात्कार
(B) निबंध
(C) कहानी
(D) काव्य
(A) साक्षात्कार
11.दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है-
(A) एक वृक्ष की हत्या
(B) अक्षर ज्ञान
(C) हिरोशिमा
(D) जनतंत्र का जन्म
(C) हिरोशिमा
12.’ अधर्म’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अ
(B) अध
(C) अधः .
(D) अर्म
(A) अ
13. ‘लिखाई’ में कौन-सा प्रत्यय है-
(A)ई
(B) अई
(C) खाई
(D) आई
(D) आई
14.’ अति सूधो सनेह को मारग है, जहीं नेकु सयानप बाँक नहीं ।’ यह पंक्ति किस कवि की ।
(A) गुरुनानक
(B) प्रेमधन
(C) रसखान
(D) घनानंद
(D) घनानंद
question bank for class 10 bihar board in hindi
15.नलिन विलोचन शर्मा का जन्म ………………….. ई० में हुआ।
(A) 1914
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1917
(C) 1916
16. हिन्दी के आदिकवि हैं-
(A) चंदबरदाई
(B) अमीर खुसरो
(C) बिहारीलाल
(D) सरहपाद
(D) सरहपाद
17.साँवर दइया …………… भाषा के सफल कहानीकार हैं।
(A) हिन्दी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) राजस्थानी
(D) राजस्थानी
18.साहित्य के निर्माण में प्रतिभाशाली मनुष्यों की ………. भूमिका है।
(A) नगण्य
(B) निर्णायक
(C) नकारात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) निर्णायक
19.रंगप्पा था-
(A) जुआरी
(B) व्यापारी
(C) वकील
(D) किसान
(A) जुआरी
20.शुद्ध वाक्य है-
(A) आज की ताजी खबर
(B) रोटी ताजी है
(C) दाल अच्छा है
(D) हवा बहता है
(B) रोटी ताजी है
21.लेखक के घर में मछली कौन खाता था ?
(A) लेखक
(B) पिता
(C) माँ
(D) बहन
(B) पिता
22. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए ?
(A) पैसे चुराने का
(B) गहने चुराने का
(C) अंगूठी चुराने का
(D) मोती चुराने का
(A) पैसे चुराने का
23. मेरे बिना तुम प्रभु’ पाठ के लेखक हैं-
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अशोक वाजपेयी
(C) वीरेन डंगवाल
(D) रैनर मारिया रिल्के
(D) रैनर मारिया रिल्के
24. तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है-
(A) राजपुत्र
(B) पवनपत्र
(C) वनवास .
(D) चौराहा
(D) चौराहा
25.अव्ययीभाव समास में …………………. पद प्रधान होता है।
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दोनों
(D) सभी
(A) पूर्व
bihar board 10th question paper 2022
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं का क्वेश्चन पेपर Question Paper आपको यहां पर दिया गया है जिसे आप मैट्रिक परीक्षा 2022 की तैयारी कर सकते हैं और भी विषय का Question Paper के लिए लिंक नीचे दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सभी विषय का तैयारी कर सकते हैं !
Also Read : bihar board 12th question paper 2022 pdf